Home मध्यप्रदेश जतारा में नवीन बस स्टैंड के लिए आवंटित की गई भूमि पर...

जतारा में नवीन बस स्टैंड के लिए आवंटित की गई भूमि पर कब्जा

5

टीकमगढ़

जतारा नगर परिषद में 2017 में नवीन बस स्टैंड के लिए आवंटित की गई भूमि  पर भाजपा के नगर परिषद अध्यक्ष अनुराग राम जी नायक द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है शासकीय जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद के उपाध्यक्ष फिरोज खान सहित पार्षदों ने विरोध जताया है और पास आधु ने इसकी शिकायत कलेक्टर और एसडीएम से भी की है पार्षदों का कहना है कि जतारा नगर में शॉपिंग कांप्लेक्स के निर्माण के लिए नगर परिषद जाता द्वारा जमीन अधिकृत की गई थी इसी जगह के कुछ हिस्से में पुलिस विभाग की चौकी का भी निर्माण होना था लेकिन 912 फिट भूमि पर अध्यक्ष अनुराग राम जी नायक द्वारा कब्जा कर स्वयं की दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है पार्षदों ने आरोप लगाया है कि जिस जगह पर नायक द्वारा दुकानों का निर्माणकार्य कराया जा रहा है वह जमीन देश कीमती है

इसलिए अध्यक्ष नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत से यह काम कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं और इसी तरह नगर की बसें कीमती सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा है
नाम पर दर्ज है वहीं तीसरा प्लांट वार्ड 8 की पार्षद मनीष रजक के बेटे अनिकेत रजक के नाम पर है इसके अलावा नगर परिषद अध्यक्ष अनुराग नायक के साले शैलेंद्र नायक के नाम पर भी एक प्लांट दर्ज है

क्या कहा तहसीलदार ने कुलदीप सिंह
भूमि संबंधी सभी दस्तावेज का परीक्षण किया जा रहा है जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर मेरे पास मामला आया था उक्त भूमि शासकीय रिकॉर्ड में दर्ज है इसलिए उक्त भूमि पर स्टेट दे दिया है सभी दस्तावेजों का परीक्षण भी किया जा रहा है उसके बाद ही हम अंतिम निर्णय पर पहुंचे जी