मंडला
राज्य सचिव भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश भोपाल के आदेशानुसार तथा कार्यालय सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मंडला जिला मंडला के निर्देशों के परिपालन में और भारत स्काउट एवं गाइड मंडला के जिला सचिव श्री दिनेश दुबे के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारपुर में 22 फरवरी को विश्व चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया । आज के दिन स्काउट एवं गाइड के जनक व संस्थापक राबर्ट स्टीफेंस स्मिथ बेडेन पावेल तथा लेडी बेडेन पावेल का जन्मदिन संयुक्त रूप से विद्यालय के स्टॉफ और स्काउट गाइड और स्कूली छात्र छात्राओं के बीच मनाया गया ।
स्काउट गाइड ध्वज फहरा कर झंडा गान किया और प्रार्थना गीत स्काउट गाइड और स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के दौरान भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ मंडला के डी ओ सी महेश सरोते के द्वारा ध्वज शिष्टाचार किया गया और जानकारी दी गई । साथ ही स्काउट एवं गाइड को प्रार्थना , सेल्यूट और बायां हाथ मिलाना आदि से परिचित कराया गया ।
विश्व चिंतन समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सरला चौधरी , भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ मंडला के डी ओ सी महेश सरोते , विद्यालय के पी टी आई और रोवर लीडर अशोक वरकड़े , जय बैरागी , आसिफ खान, हेमंत वरकड़े , टेकाम, देवेंद्र मार्को , मनोज कूडपे, मुरली पटेल, चंद्र सिंह मसराम , लवकेश कुर्मेश्वर , नीतू श्रीवास , पूजा बर्मन , प्रियंका टेकाम , सौम्या चौबे , वैशाली बोरकर , चित्ररेखा नगपुरे,सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ, स्काउट गाइड एवं स्कूली छात्र छात्राएँ व कर्मचारी उपस्थित रहे।