Home मध्यप्रदेश प्रदेश में ईवीएम एफएलसी का कार्य पूर्ण

प्रदेश में ईवीएम एफएलसी का कार्य पूर्ण

7

प्रदेश में ईवीएम एफएलसी का कार्य पूर्ण

20 प्रतिशत बीयू, सीयू और 30 प्रतिशत व्हीव्हीपीएटी मशीनें रखी जाएगी रिजर्व

फर्स्ट लेवल चेकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी जिलों के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गईं हैं मशीनें, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई ईवीएम मशीनों की एफएलसी

भोपाल

लोकसभा निर्वाचन-2024

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के अंतर्गत प्रदेश में ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) प्रक्रिया कार्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूर्ण हो गया है। ईवीएम मशीनों की एफएलसी बेहतर तरीके से हो, इसके लिए आयोग द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यवेक्षण किया गया। साथ ही कार्यालय के अधिकारियों व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण भी किया गया। एफएलसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी मशीनों को जिलों के स्ट्रांग रूप में सुरक्षित रखा गया है।

सीईओ राजन ने बताया कि प्रदेश में 29 जनवरी से ईवीएम मशीनों की एफएलसी प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 20 फरवरी तक चली। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) बेंगलुरु के इंजीनियरों द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जांच की गई। प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं।

20 प्रतिशत बीयू, सीयू और 30 प्रतिशत व्हीव्हीपीएटी मशीनें रखी जाएगी रिजर्व

एफएलसी प्रक्रिया के दौरान 84 हजार 442 बीयू, 84 हजार 341 सीयू और 90 हजार 969 व्हीव्हीपीएटी मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की गई है। प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए 20 प्रतिशत बीयू, 20 प्रतिशत सीयू और 30 प्रतिशत व्हीव्हीपीएटी मशीनें रिजर्व रखी जाएगी।