धौलपुर.
धौलपुर जिले में गुरुवार को निहालगंज थाना इलाके के आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित वाटर वर्क चौराहा पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो पीछे चल रहा ट्रक उसमें टकरा गया। हादसे में पीछे वाले ट्रक चालक के पेट में स्टेरिंग टूटकर घुस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
निहालगंज पुलिस थाने के एएसआई मुकेश कुमार शर्मा ने बताया हादसा आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाटर वर्क चौराहे से आगे हुआ है। दोनों ट्रक आगरा की तरफ से आ रहे थे। उनकी तेज रफ्तार में थे, आगे वाले ट्रक चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे वाला ट्रक चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में ट्रक चालक 32 वर्षीय सनी पुत्र जयकुमार निवासी गढ़ी बागपत की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे वाले ट्रक चालक की केबिन का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। केबिन काटकर ट्रक चालक बाहर निकाला गया। शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। घटना की सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल के मुर्दाघर पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।परिजनों से मिली जानकारी में ट्रक चालक सनी की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना से परिजनों में मातम पसर गया है। एएसआई मुकेश शर्मा ने बताया दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।