पुणे/कोटा.
पुणे पुलिस 4 करोड़ के साइबर फ्रॉड के मामले में हरियाणा से सानिया नाम की एक युवती को गिरफ्तार करके पुणे ले जा रहे थी। पुलिसकर्मी दिल्ली से दुरंतो एक्सप्रेस में बैठकर पुणे के लिए रवाना हुए थे, लेकिन पुलिस कर्मियों की नींद का फायदा उठाकर महिला आरोपी सानिया कोटा स्टेशन पर उतरकर फरार हो गई।
ट्रेन के कोटा स्टेशन से आगे जाने के बाद पुलिसकर्मियों को महिला के फरार होने का पता चला तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद पुणे पुलिस के जवान कोटा स्टेशन पहुंचे और जीआरपी में महिला के कोटा स्टेशन से उतर कर फरार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जानकारी करने और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि महिला स्टेशन क्षेत्र में ही दो-तीन घंटे के लिए एक लॉज में रुकी थी और फिर वहां से भी फरार हो गई।