Home छत्तीसगढ़ पूर्व मंत्री लखमा की विधानसभा में बिगड़ी तबीयत: हार्ट अटैक; अस्पताल में...

पूर्व मंत्री लखमा की विधानसभा में बिगड़ी तबीयत: हार्ट अटैक; अस्पताल में भर्ती, देखने पहुंचे डिप्टी सीएम शर्मा

5

रायपुर.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा की तबीयत बिगड़ गई है। विधानसभा में मंगलवार को हार्ट अटैक आने पर उन्हें रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है। मामले की सूचना पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा उन्हें देखने और उनका हाल-चाल जानने अस्पताल पहुंचे।

बताया जाता है कि विधानसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा के समय अचानक कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का स्वास्थ्य खराब हो गया। अधिकारी उन्हें लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। मामले की जानकारी मिलते ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और डॉक्टर से समुचित जानकारी प्राप्त कर बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। सीएम विष्णुदेव साय ने उनकी अचानक तबियत बिगड़ने पर दुःख व्यक्त करते हुए उनके जल्द स्वास्थ होने की कामना की है। सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व मंत्री श्री कवासी लखमा जी को हृदयाघात की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है। मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।

''' छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य, पूर्व मंत्री श्री कवासी लखमा जी को हृदयाघात की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है।
मैं प्रभु श्रीराम से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।

– Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) February 20, 2024

लखमा की तबीयत स्थिर  
फिलहाल, कवासी लखमा की तबीयत स्थिर है और वो खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। जानकारी होने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक विक्रम मंडावी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में कांग्रेस विधायक विक्रम मांडवी ने बताया कि कुछ देर पहले जब हम विधानसभा में थे, तो अचानक पूर्व मंत्री कवासी लखमा को पसीने आने लगे। इसके बाद उन्होंने विधानसभा में डॉक्टरों को दिखाया, फिर इसके बाद हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टर तपानी घोष ने बताया कि लखमा को अचानक पसीने आ रहे थे, जिसके बस्द उन्हें अस्पताल लाया गया। डॉक्टर की टीम उनके इलाज में जुटी है। उनके हार्ट का एसीजी किया गया है। दिल में कुछ तकलीफ है। इलाज के बाद पूरी रिपोर्ट दी जाएगी।