गंगा नगर/अजमेर.
किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश के किसान संगठनों की तरफ से आज दिल्ली कूच का आह्वान किया गया था लेकिन इससे पहले ही आज तड़के अजमेर की अराई थाना पुलिस ने किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट को हिरासत में ले लिया। रामपाल जाट को सुबह 4 बजे हिरासत में लिया। हालांकि इसके बाद भी किसान महापंचायत के झंडे तले जयपुर कूच की तैयारियों में जुटे हैं।
महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी का कहना है कि पहले जयपुर आकर मुख्यमंत्री से वार्ता की कोशिश की जाएगी। यदि यहीं सुनवाई हो जाती है तो दिल्ली नहीं जाएंगे वरना दिल्ली की तरफ कूच किया जाएगा। पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में किसान आंदोलन का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां पुलिस ने सीमाओं को सील कर रखा और इलाके में धारा 144 लागू है।