Home राज्यों से Rajasthan Weather today: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले दो दिनों में...

Rajasthan Weather today: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, अगले दो दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

10

जयपुर.

मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 2 दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं भी चलने का अनुमान जताया गया है। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान में हनुमानगढ़, चूरू और झुंझूनू में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मंगलवार को पूर्वी राजस्थान में करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा और अलवर में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

जयपुर, भरतपुर संभाग में आज कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। कई स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।  इससे तापमान में मामूली बदलाव की भी संभावना है। तापमान की दृष्टि से राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान लगभग 13 डिग्री के आसपास बना हुआ है। फिलहाल इसमें किसी तरह का बदलाव होने की संभावना नहीं जताई गई है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर बढ़ता नजर आ रहा है। फरवरी महीने में ही कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। इनमें फलौदी, करौली, फतेहपुर, सीकर, जालौर, डूंगरपुर, अंता, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू और धौलपुर शामिल हैं।