Home राज्यों से Rajasthan News: 81 विधायकों के इस्तीफे पर बोले देवनानी- मामले से संबंधित...

Rajasthan News: 81 विधायकों के इस्तीफे पर बोले देवनानी- मामले से संबंधित दस्तावेजों को कोर्ट में पेश किया है

8

दौसा.

मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने दौसा पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान विधासभा स्पीकर को 81 विधायकों के इस्तीफा देने के मामले में जो भी दस्तावेज विधानसभा में मौजूद थे, उसके आधार पर कोर्ट में मामला पेश किया है। हालांकि कोर्ट में कौनसे दस्तावेज पेश किए हैं, इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया।

मीडिया से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की विधानसभा को डिजिटल और पेपरलेस बनाने को लेकर जल्द ही काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मेहंदीपुर बालाजी बहुत समय के बाद आया हूं। यहां बालाजी महाराज के दर्शन कर सुखद अनुभव की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर को लेकर पूरे देश के लोगों में विशेष आस्था है। निवर्तमान गहलोत सरकार के दौरान विधासभा स्पीकर को 81 विधायकों के इस्तीफा देने के मामले पर उन्होंने कहा- विधानसभा में जो कोई भी दस्तावेज मौजूद थे, उसके आधार पर कोर्ट में जजमेंट किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में मैं ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता। देवनानी ने कहा कि जल्द ही राजस्थान विधानसभा को डिजिटल बनाने का काम किया जा रहा है, जिसके चलते विधानसभा को पेपरलेस बनाने पर लगभग 70-80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा- जिस प्रकार संसद का चैनल है। उस प्रकार यहां भी विधानसभा की वेबसाइट और डिजिटल चैनल भी बनाया जाएगा।