Home विदेश Zambia Cholera: भारत ने हैजा पीड़ितों की मदद के लिए भेजी दवाओं...

Zambia Cholera: भारत ने हैजा पीड़ितों की मदद के लिए भेजी दवाओं की खेप, विदेश मंत्री जयशंकर बोले-हम हमेशा साथ खड़े हैं

11

नई दिल्ली.

भारत ने हैजा के प्रकोप के मद्देनजर जाम्बिया को दूसरी मानवीय सहायता भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार ने जाम्बिया को जल शुद्धिकरण आपूर्ति क्लोरीन गोलियां और ओआरएस पाउच सहित करीब 3.5 टन वजनी सहायता मुहैया कराया है।उन्होंने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त ने जाम्बिया सरकार को यह सौंप दिया है।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत इस कठिन समय में जाम्बिया के साथ खड़ा है। भारत ने हैजा के प्रकोप के मद्देनजर जाम्बिया को दूसरी मानवीय सहायता भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जाम्बिया को जल शुद्धिकरण आपूर्ति, क्लोरीन गोलियां और ओआरएस पाउच सहित करीब 3.5 टन वजनी सहायता मुहैया कराया है। उन्होंने कहा कि भारतीय उच्चायुक्त ने जाम्बिया सरकार को यह सौंप दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि भारत इस कठिन समय में जाम्बिया के साथ खड़ा है।

India sends Humanitarian Assistance to Zambia in wake of the cholera outbreak.

The aid weighing approx 3.5 tons comprises water purification supplies, chlorine tablets and ORS sachets. Was handed over today by our High Commissioner to the Government of Zambia.

India stands with…  — Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar)

एक मिलियन यूरो की सहायता देगा ईयू
इस बीच, यूरोपीय संघ (ईयू) ने कहा है कि वह जाम्बिया को चल रही हैजा महामारी के जवाब में एक मिलियन यूरो की सहायता प्रदान करेगा, जिससे लगभग 3.5 मिलियन लोग खतरे में हैं। यूरोपीय नागरिक सुरक्षा और मानवीय सहायता संचालन महानिदेशालय (ईसीएचओ) ने कहा कि आपातकालीन फंडिंग मानवीय साझेदार यूनिसेफ और डब्ल्यूएचओ को स्वास्थ्य, पानी, स्वच्छता और स्वच्छता से संबंधित तत्काल और महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करने के उनके प्रयासों में सहायता करेगी। मालूम हो कि देश में 31 जनवरी, 2024 तक कुल 16,526 मामले सामने आए थे, जिसमे से 613 लोगों की मौत भी हो गई थी।