Home धर्म घर की रुकी हुई बरकत को सही करने के करें 5 उपाय

घर की रुकी हुई बरकत को सही करने के करें 5 उपाय

9

कई बार हम बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उसके बाद भी धन में वृद्धि नहीं होती है. लाख कोशिश के बाद भी घर की बरकत नहीं होती है. कई बार अपनी वित्तीय हालत को सुधारने के लिए कर्ज लेते हैं, लेकिन उससे स्थिति और भी बदतर हो जाती है क्यों​कि धन का स्रोत बढ़ता नहीं है, आमदनी घटने लगती है या फिजूलखर्ची में ज्यादा पैसा बर्बाद होता है. धीरे-धीरे व्यक्ति कंगाली के दलदल में धंसने लगता है. ऐसी स्थिति बने, उससे पहले आपको अपने घर के अंदर से ही कुछ बदलाव करने होंगे. फेंगशुई में धन को आकर्षित करने के लिए कई छोटे और आसान उपाय बताए गए हैं.

धन आकर्षित करने के फेंगशुई उपाय

1. घर के बाहर लगाएं फाउंटेन
वास्तु और फेंगशुई में धन का संबंध जल से माना जाता है. यदि आप अपने घर में बरकत चाहते हैं तो मुख्य द्वार के बाहर पूर्व या दक्षिण पश्चिम दिशा में एक छोटा सा फाउंटेन लगाएं. ध्यान रखें कि उस फाउंटेन में पानी कभी खत्म न हो और पानी का ठहराव न हो. उसमें पानी का बहाव निरंतर हो. साथ ही उस फाउंटेन में 27 सिक्के डाल दें.

2. इस दिशा में रखें फिश एक्वेरियम
यदि आपको करियर में नए अवसर प्राप्त करने हैं और घर में खुशहाली तथा समृद्धि चाहिए तो आप अपने घर में उत्तर दिशा में एक फिश एक्वेरियम रखें. मछलियों को सकारात्मक ऊर्जा और जीवंतता का प्रतीक माना जाता है. इतना ही नहीं, इस फिश एक्वेरियम को आप दक्षिण पूर्व दिशा में रखते हैं तो आपको धन लाभ होगा और ​कंगाली से मुक्ति मिल सकती है.

3. जेड प्लांट और फिनिक्स चिड़िया
यदि आप धनवान होना चाहते हैं तो आपको अपने घर में फिनिक्स चिड़िया की तस्वीर या जेड प्लांट को दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. यह छोटा सा उपाय आपके जीवन में सुख और समृद्धि ला सकता है.

4. क्रिस्टल लोटस करेगा मालामाल
आपको धन-दौलत के साथ सच्चे प्यार की चाह है तो आपको अपने घर में क्रिस्टल लोटस रखना चाहिए. क्रिस्टल लोटस को अपने घर में दक्षिण पश्चिम कोण पर रखना चाहिए. ध्यान रहे कि क्रिस्टल लोटस खिड़की के पास हो. यह सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, जिससे धन में बढ़ोत्तरी होती है. इससे गुडलक भी बढ़ता है.

5. घर में लगे पौधों को रखें हरा भरा
यदि आपने घर पर पेड़-पौधे लगा रखें और वे मुरझाए हुए हैं तो यह आपकी खुशहाली के लिए शुभ संकेत नहीं है. पेड़-पौधे हरियाली और संपन्नता के प्रतीक माने जाते हैं. उन पेड़-पौधों में नियमित पानी डालें और उनकी देखभाल करें. घर से मुख्य द्वार तक के मार्ग को साफ-सुथरा रखें. मुख्य द्वार लाल रंग का हो तो अच्छा होगा क्योंकि फेंगशुई में लाल रंग सौभाग्य का प्रतीक होता है और यह नकारात्मकता से बचाता है.