Home राज्यों से Bihar News: पटना में नशे के विवाद को लेकर एक गुट ने...

Bihar News: पटना में नशे के विवाद को लेकर एक गुट ने दागीं गोलियां, एक युवक घायल; पुलिस जांच में जुटी

7

पटना.

बिहार की राजधानी पटना के बहादुरपुर में नशे के विवाद को लेकर शुक्रवार की देर रात दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए पटना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नंद नगर में शुक्रवार की देर शाम पिंटू कुमार और अमरजीत कुमार के बीच नशे के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि इसी सिलसिले में शुक्रवार की देर रात अमरजीत कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पिंटू के घर पहुंचा और घर के नजदीक पिंटू पर गोली चला दी। इस गोलीबारी में पिंटू बुरी तरह घायल हो गया। गोलीबारी की घटना के बाद अमरजीत कुमार वहां से भाग निकला। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल पिंटू कुमार को इलाज के लिए पटना के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना के बाद मौके पर सनसनी का माहौल कायम हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बहादुरपुर थाने को दी। सूचना मिलते ही बहादुरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

घटना के बाद घायल पिंटू कुमार की पत्नी ने बहादुरपुर थाने में एक लिखित आवेदन दिया। आवेदन में उसने अमरजीत कुमार पर उसके पति पिंटू कुमार की हत्या की नियत से गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी शरद आरएस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि घायल पिंटू की स्थिति में सुधार होने के बाद पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी।