Home शिक्षा REET लेवल-2 परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने...

REET लेवल-2 परीक्षा का परीक्षा परिणाम जारी, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की फाइनल कट ऑफ, यहां देखें रिजल्ट

2

जयपुर
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर आई है. बोर्ड ने शुक्रवार को REET लेवल-2 परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया है.  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 'एक्स' पर एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, REET Level 2 रिज़ल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जय हिंद.

रीट लेवल 2 रिजल्ट जारी

उम्मीदवार अपने लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि  की मदद से रीट 2023 लेवल 2 रिजल्ट डाउनलोड करके देख सकते हैं। बोर्ड ने परिणामों के साथ रीट लेवल 2 कट ऑफ मार्क भी जारी किए हैं। अपनी श्रेणी के अनुसार कटऑफ को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को योग्य माना जाएगा।

 9.65 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
REET लेवल 2 परीक्षा के लिए लगभग 9.65 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए। भर्ती अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 48,000 रिक्तियों को भरना है। आरएसएमएसएसबी ने कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च, 2023 को आरईईटी लेवल 2 परीक्षा आयोजित की थी।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

    आधिकारिक वेबसाइट-rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
    अब, 'result' सेक्शन के अंतर्गत, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'Upper Primary School Teacher (L-2) 2022 (Hindi) :Final Recommendation of Selected Candidates'
    एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
    अपना रोल नंबर और कट-ऑफ मार्क्स चेक करें।
    आरईईटी लेवल 2 परिणाम 2023 पीडीएफ डाउनलोड करें।
    भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।

 

जिन अभर्थियों ने REET Level 2 की परीक्षा दी थी. वो अपना परिणाम राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in  पर देख सकते हैं.