Home खेल रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नई उपलब्धि हासिल की, लिया...

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नई उपलब्धि हासिल की, लिया 500वां विकेट

6

नई दिल्ली
भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लिया। भारत के लिए 500 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने वाले आर अश्विन दूसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले ये कारनामा महान स्पिनर अनिल कुंबले ने भारत के लिए किया है। 500 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले अश्विन दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए।

आर अश्विन सबसे कम पारियों में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 144 पारियों में ये उपलब्धि अपने नाम की थी, जबकि आर अश्विन ने 184 पारियों में ये कमाल किया है। हालांकि, उन्होंने महान अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। कुंबले ने ये काम 186 पारियों में किया था, जबकि 500 विकेटों तक पहुंचने में शेन वॉर्न को 201 पारियां लगी थीं। वहीं, ग्लेन मैकग्रा ने 214 पारियों में 500 टेस्ट विकेट निकाले थे।

मैचों के लिहाज से भी अनिल कुंबले को अश्विन ने पीछे छोड़ा है। अश्विन ने 98वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की, जबकि अनिल कुंबले ने 105वें मैच में ये मुकाम हासिल किया था। मुथैया मुरलीधरन यहां भी शीर्ष पर हैं। उन्होंने 87 मैचों में 500 टेस्ट विकेट निकाल लिए थे। शेन वॉर्न को 108 मैच और ग्लेन मैक्ग्रा को 110 मैच 500 विकेटों के लिए लगे। अश्विन ने राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली को आउट करके 500वां विकेट लिया।
 
इतना ही नहीं, सबसे कम गेंदों में 500 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के नाम दर्ज है। अश्विन इस मामले में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। मैक्ग्रा ने 25528 गेंदों में, जबकि अश्विन ने 25714 गेंदों में ये कमाल किया था। जेम्स एंडरसन ने 28150 गेंदें 500 विकेट लेने के लिए टेस्ट क्रिकेट में फेंकी, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28430 गेंद और वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श को 28833 गेंदों पर कुल 500 टेस्ट विकेट मिले।