कोलकाता
लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मिमी लोकल पार्टी लीडरशिप से खुश नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती को जादवपुर सीट से जीत मिली थी। उन्होंने बीजेपी के अनुपम हाजरा को हराया था। वहीं, तीसरे नंबर पर सीपीआईएम के बिकेश रंजन भट्टाचार्य रहे थे। मिमी ने अपना इस्तीफा टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को सौंपा है।
बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में बंगाली फिल्म स्टार और तृणमूल कांग्रेस के सांसद दीपक अधिकारी ने भी अपनी पार्टी को झटका दिया था। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की तीन समितियों से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या दो बार के सांसद पश्चिम मेदनीपुर जिले में अपनी सीट घाटल से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
दीपक अधिकारी ने टॉलीवुड का बड़ा चेहरा हैं। उन्होंने इस्तीफा देने की वजह तो नहीं बताई थी, लेकिन कहा जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते और फिल्मी करियर पर ही ध्यान रखना चाहते हैं। हालांकि, इसके अलावा, यह भी सामने आया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में टीएमसी कार्यकर्ताओं और उनमें कई मुद्दों को लेकर मतभेद भी था।
क्या लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दिया इस्तीफा?
मुख्यमंत्री ऑफिस से बाहर निकलने के बाद मिमी ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना सांसद पद से इस्तीफे का पत्र सौंप दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री ने अभी तक उस इस्तीफा को स्वीकार नहीं किया है। मिमी ने यह भी कहा कि अगर मुख्यमंत्री इस्तीफा स्वीकार कर लेती हैं तो वह लोकसभा अध्यक्ष के पास जाएंगी और इस्तीफा सौंपेंगी।
जादवपुर सीट से जीता था चुनाव
तृणमूल ने मिमी चक्रवर्ती को 2019 के लोकसभा चुनाव में जादवपुर से चुनावी मैदान में उतारा था। ऐसे में उन्होंने भाजपा के अनुपम हजरा को मात देकर जीत हासिल की थी। मिमी चक्रवर्ती को 6,88,472 वोट, जबकि भाजपा उम्मीदवार अनुपम हजरा को 3,93,233 वोट हासिल मिले थे।
संसद की दो स्थाई समितियों से पहले ही दे चुकी हैं इस्तीफा
हाल ही में मिमी ने संसद की दो स्थाई समितियों की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। वह संसद की औद्योगिक मामलों और केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की संयुक्त समिति की सदस्य थीं। उन्होंने इन दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है।
मिमी चक्रवर्ती ने क्या कुछ कहा?
इसके बाद पता चला है कि मिमी ने जादवपुर लोकसभा के अंतर्गत नलमुरी और जिरंगछा ब्लाक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ते रोगी कल्याण संघ के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद से ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं। प्रश्न उठ रहा था कि क्या मिमी 2024 में जादवपुर से दूसरी बार उम्मीदवार होंगी? हालांकि, उन्होंने अपने लगातार इस्तीफों के बारे में मुंह नहीं खोला। उन्होंने गुरुवार को कहा,