जयपुर.
मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा ने बताया कि विद्याधर नगर डीपो की यह बस रोज सुबह प्रातः किशोरपुरा बस स्टेंड से 5:30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में जयपुर सिंधी कैंप बस स्टेंड से सांय 5:45 पर रवाना होगी। जो चौमू, सामोद, अजीतगढ़ थोई, चला, गुहाला, ताल स्टैंड से होकर मावता, जहाज, खोह, गुड़ा, पौंख किशोरपुरा मोड़, चौफूल्या से मोरिंडा सड़क होकर किशोरपुरा गांव पहुंचेगी।
गांव में रोडवेज के पहुंचने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें चालक परिचालक के अलावा रोडवेज सुविधा शुरू करवाने में सहयोग करने वाले उप मुख्यमंत्री के अनुभाग अधिकारी देवेंद्र सिंह के परिवार के समुद्र सिंह, श्रवण सिंह, शिवपाल सिंह इत्यादि का गुलाम हुसैन, सिराजूदीन, आस मोहम्मद, इंतजार अली, शाहरु खान की मण्डली के द्वारा बैंड बाजा बजवाकर फूल मालाओं से ग्रामीणों ने जोरदार सम्मान स्वागत सत्कार किया।
बांटी गई मिठाई
बस की खुशी में मिठाई वितरित की गई। चामुंडा माता मदिर के संत हरी दास तुरंत दास महाराज,प्रमुख समाज सेवी सुरेश मीणा किशोरपुरा,सरपंच मोहन लाल,राजेश खटाणा किशोरपुरा, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शंकर सिंह, दिलीप सिंह, नत्थू सिंह, जगदीश सिंह, युवा नेता जेपी खटाणा, अभिजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह, बीरबल मास्टर, महेश सैनी खोकरयाली, इंस्पेक्टर जय सिंह शेखावत, बाबूलाल मेघवाल सहित कई वरिष्ठ जनों ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।