Home मध्यप्रदेश कतर से लौटे र्व नौसेना अधिकारी, बोले- पीएम मोदी के व्यक्तिगत...

कतर से लौटे र्व नौसेना अधिकारी, बोले- पीएम मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं थी जेल से रिहाई

6

इंदौर
 भारत के लिए पिछले दिनों एक बड़ी कूटनीतिक जीत देखने को मिली। जिसमें कतर द्वारा भारत के जिन आठ नौसेना के पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई थी उन्हें रिहा कर दिया गया। जिसके बाद उनमें से सात सोमवार को भारत लौट आए थे, लेकिन कतर से आठवें भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर बी के वर्मा मंगलवार को भारत लौटे आए हैं।

नवी मुंबई के निवासी वर्मा परिवार में एक शादी में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर शहर पहुंचें। कतर से लौटे भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर बी के वर्मा पिछले साल अपनी बेटी के शादी में न पहुंचने को लेकर बात करते हुए कहा, "ऐसा होता है। यह हमारे जीवन का हिस्सा है।"

सेवानिवृत्त कमांडर बी के वर्मा लौटे भारत

बता दें कि वर्मा (58) कतर की जेल से रिहा किए गए आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों में से एक थे। उनमें से सात सोमवार को भारत लौट आए। उन्हें कथित जासूसी के आरोप में पिछले साल अक्टूबर में मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन बाद में मौत की सजा कम कर दी गई थी।

वर्मा ने मंगलवार को यहां न्यूज एजेंसी से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बिना जेल से रिहाई संभव नहीं होती।
'मैं पीएम मोदी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं'

वर्मा ने कहा, "मैं अपने परिवार के सदस्यों के बीच वापस आकर बहुत खुश हूं। यह मेरे परिवार के लिए भी बड़ी राहत है। मेरी खुशी इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आज मेरे भतीजे की शादी है।"

उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण ही मैं आज यहां बैठा हूं। मैं अपनी और अपने सहयोगियों की ओर से उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं कतर के अमीर को भी मेरे मामले पर उदारतापूर्वक विचार करने के लिए धन्यवाद देता हूं।"

पीएम मोदी के हस्तक्षेप के बिना रिहाई संभव नहीं
वर्मा को आठ पूर्व भारतीय नौसेनाकर्मियों के साथ कथित जासूसी के आरोप में पिछले साल अक्टूबर में मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन बाद में मौत की सजा कम कर दी गई थी। वर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बिना जेल से रिहाई संभव नहीं होती। नवी मुंबई निवासी वर्मा का परिवार एक शादी में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में आया था। वर्मा ने कहा, मैं अपने परिवार के सदस्यों के बीच वापस आकर बहुत खुश हूं। यह मेरे परिवार के लिए भी बड़ी राहत है। मेरी खुशी इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि आज मेरे भतीजे की शादी है। प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के कारण ही मैं आज यहां बैठा हूं। मैं अपनी और अपने सहयोगियों की ओर से उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं कतर के "अमीर" को भी मेरे मामले पर उदारतापूर्वक विचार करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

पत्नी बोली वो सामने आए तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ
उनकी पत्नी सुमन ने उनकी रिहाई के लिए भगवान को धन्यवाद दिया और कहा कि उनके वापस आने का हम सब हमेशा से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, उन्हें दोबारा सामने देखकर मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा, इंदौर में शादी में मेरे पति की मौजूदगी से मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे हम अपनी बेटी की शादी के पल को फिर से जी रहे हैं। मेरी बेटी भी हमारे साथ है। उन्होंने अपने पति की रिहाई के प्रयासों के लिए भारत सरकार को भी धन्यवाद दिया।