धौलपुर.
कोतवाली थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। बाड़ी शहर के अशर्फी मार्केट में 3 फरवरी की शाम 7 बजे रेडीमेड की दुकान पर दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा वारदात की गई थी। उक्त वारदात में दुकानदार की मारपीट के साथ रुपयों की चोरी का मामला सामने आया था। जिसमें पीड़ित राजेंद्र कुमार पुत्र दीनदयाल मंगल निवासी कोट पाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उक्त मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ और मुखबिर तंत्र के सहयोग से लगातार अपराधियों की तलाश की। जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने आज बसेड़ी के कचहरी के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आया आरोपी देशराज गुर्जर निवासी इब्राहिमपुर थाना सदर का निवासी है। जिससे पुलिस पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। घटना को लेकर थाने पर पीड़ित दुकानदार राजेंद्र मंगल ने एफआईआर संख्या 45/ 2024 में धारा 323, 341, 336, 382, 506 और 34 आईपीसी में मामला दर्ज कराया था। जिसको लेकर कार्रवाई जारी है। मामले में लिप्त दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस की कार्रवाई में एसएचओ लक्ष्मण सिंह के साथ उप निरीक्षक एवं टाउन चौकी प्रभारी राजेंद्र गिरी,हेड कांस्टेबल रामनरेश, कांस्टेबल राजेश, रामज्ञान और मानिकचंद का विशेष सहयोग रहा है।