झुंझनूं.
आयुक्त दिलीप ने बताया कि सभापति नगमा बानो की अध्यक्षता में बजट बैठक हुई। बैठक में शहर के विकास कार्य को लेकर कई बड़े प्रस्ताव रखे इनमें विभिन्न सड़कों की मरम्मत, पेचवर्क, साफ-सफाई, नाले का निर्माण और गंदे पानी की निकासी सीवरेज हाउस कनेक्शन, सार्वजनिक शौचालय, उद्यान निर्माण, बिजली लाइनों में वृद्धि कचरा प्रबंधन के प्रस्ताव है। नगर परिषद साधारण सभा की बैठक में पार्षद सुभाष प्रजापत ने सभापति पर 250 पट्टो की फाइलों को घर पर रखने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि निजी फायदे के लिए सभापति ने 1 साल से फाइलों को अपने घर पर रखा है, जबकि पट्टा धारकों ने पैसे भी जमा कर दिए हैं, फिर भी फाइल नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि बजट का बोलकर साधारण सभा की बैठक जोड़ दी गई। मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई सभापति व आयुक्त मिलीभगत से आए थे और अपना एजेंडा थोपकर चले गए और हमारी समस्या भी नहीं सुनी गई। पार्षद मकबूल हुसैन ने पार्षदों की अनदेखी का आरोप लगाया और आयुक्त से उलझ गए मामले को बढ़ता देख अन्य पार्षदों ने मामले को शांत करवाया।