Home शिक्षा 6 साल में भारत में एलेक्सा ने बनाई अपनी छाप: कंपनी ने...

6 साल में भारत में एलेक्सा ने बनाई अपनी छाप: कंपनी ने बड़े ऑफर्स का किया ऐलान

4

Amazon का स्मार्ट असिस्टेंट Alexa पूरे 6 साल का हो गया है. ये डिवाइस आपकी डेली लाइफ को काफी आसान बना देता है. Alexa बच्चों की पढ़ाई से लेकर घर में मनोरंजन जैसे कामों में बड़े काम आ सकता है. हर कोई इसे अलग तरह से इस्तेमाल कर सकता है. सुबह आपको या आपके बच्चों को समय से जगाने से लेकर आपको, आपकी पसंदीदा फिल्म के गाने सुनाने तक एक Alexa डिवाइस आपके कई सारे कामों को बड़ा आसान बना देता है. Alexa डिवाइस आपके घर को स्मार्ट बनाता है. आप अपनी वॉयस का इस्तेमाल करके इसे कमांड दे सकते हैं और फिर इससे अपने पसंदीदा काम करवा सकते हैं. पिछले 6 सालों में ये काफी सारे भारतीय घरों का हिस्सा बन गया है. कंपनी का दावा है कि Alexa डिवाइस (जैसे इको स्मार्ट स्पीकर या फायर टीवी स्टिक) भारत के तकरीबन हर हिस्से में खरीदे जा रहे हैं. मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों में रहने वाले यूजर्स इनमें शामिल हैं. 

एलेक्सा की 6वीं सालगिरह पर खास ऑफर: एलेक्सा की 6वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए ग्राहक इको स्मार्ट स्पीकर, फायर टीवी स्टिक और एलेक्सा स्मार्ट होम कॉम्बो पर 50% तक की छूट पाने के लिए 
www.amazon.in/alexaanniversary पर जा सकते हैं. कुछ अन्य ऑफर्स में ग्राहकों को, एलेक्सा स्मार्ट होम कॉम्बो पर फ्लैट 49% की छूट – इको डॉट 4th जेन (वॉच के साथ) + विप्रो सिंपल सेटअप 9W स्मार्ट बल्ब 3,899 रुपये में;

विप्रो सिंपल सेटअप 9W स्मार्ट बल्ब के साथ इको पॉप गिफ्ट ट्विन पैक पर फ्लैट 59% – इसे 4,898 रुपये में खरीदें, और सबसे ज्यादा बिकने वाले फायर टीवी स्टिक पर फ्लैट 40% की छूट – इसे केवल 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. ग्राहक इन स्मार्ट डिवाइसेज पर अच्छे ऑफर का फायदा ले सकते हैं और काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं.