Home मध्यप्रदेश मध्यपरदेश में 13 फरवरी तक बारिश और आंधी का अलर्ट- आज इन...

मध्यपरदेश में 13 फरवरी तक बारिश और आंधी का अलर्ट- आज इन जिलों में वर्षा की संभावना

8

भोपाल
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक मौसम बदला रहेगा। कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी तो कहीं तेज आंधी चलेगी। शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है। 13 फरवरी तक जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बारिश की संभावना:

मिली जानकारी के मुताबिक, आज बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बारिश की संभावना है, वही 13 फरवरी तक जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है।

3 दिन बारिश का अलर्ट:

11 फरवरी को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है इसके अलावा 12 फरवरी को सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग समेत विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल और रायसेन में, 13 फरवरी को जबलपुर और शहडोल जिले में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान जिलों में वर्षा दर्ज :

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। राजगढ़, रीवा, सतना, जवलपुर, मालाजखंड (बालाघाट), सिवनी, सागर एवं दतिया में शीत लहर का प्रभाव रहा। धार, सीधी, उमरिया, खजुराहो (छतरपुर) एवं बैतूल में शीतल दिन रहा। न्यूनतम तापमान रीवा संभाग के जिलों में विशेषरूप से गिरे।

भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर और शहडोल संभागों के जिलों में काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे भोपाल, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों, के जिलों में काफी कम रहे, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।

11 फरवरी को इन संभागों में बारिश

11 फरवरी को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

12 फरवरी को भीगेंगे प्रदेश के ये हिस्से

मौसम विभाग ने 12 फरवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं। इनमें उत्तरी-पूर्वी हिस्सों में बारिश का अनुमान है। सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल के संभाग के साथ ही विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल और रायसेन जिलों में हल्की बौछारें गिरेगी।

13 को यहां होगी

बारिश 13 फरवरी को प्रदेश के जबलपुर, शहडोल में गरज-चमक के साथ ही बारिश की संभावना है।

यहां ठंड का येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र के अनुसार, रीवा संभाग के जिलों सतना, सीधी, सिंगरौली में, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर और दतिया जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सीधी, रीवा, मऊगंज, उमरिया, कटनी, पन्ना, छतरपुर और बैतूल जिलों में कोल्ड वेव का खतरा बताया गया है। नागरिकों से अपील की गई है कि आवश्यक होने की स्थिति में ही खुली हवा के संपर्क में जाएं। जहां तक संभव हो हवाओं के सीधे संपर्क में आने से बचें।