Home छत्तीसगढ़ अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली

अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली

69

रायपुर, नारायणपुर। अबूझमाड़ क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है। आईजी सुंदरराज से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार करीब 200 से ज्यादा नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला नारायणपुर के बासिंगबहार, सोनपुर एवं कोकमेटा कैम्पों से डीआरजी एवं एसटीएफ की संयुक्त बल ईरपानार, कानागांव, ईरकभट्टी क्षेत्र में रवाना की गई थी। सुबह दस बजे के करीब हिकमेटा के पास सोनपुर से 9 किमी दक्षिण दिशा में जंगल में पुलिस पार्टी एवं लगभग 200 से अधिक माओवादियों के बीच तगड़ी मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों का बहादुरी से मुकाबला किया गया। मुठभेड़ में कई माओवादियों को गोली लगने की बात कही जा रही है। माओवादियों द्वारा घने जंगल का फायदा उठाकर अपने घायल साथियों को साथ लेकर भाग जाने की सूचना मिली है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 1 जवान को मामूली चोंट आई है उसकी स्थिति सामान्य है। विस्तृत जानकारी सुरक्षा बलों के कैम्प वापस आने पर मिल सकेगी।