Home व्यापार मारुति की अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

मारुति की अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया

5

नई दिल्ली
मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड की बहुउद्देश्यीय कार (एमपीवी) अर्टिगा ने 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर मल्टी पर्पस व्हीकल है।

यह जानकारी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने  एक बयान में दी। उन्होंने कहा कि अर्टिगा ने उन्नत प्रौद्यागिकी से लैस वाहन के तौर पर एमपीवी की अवधारणा को एक बार फिर परिभाषित किया है। यह मॉडल शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में 37.5 फीसदी प्रतिशत की प्रभावशाली बाजार हिस्सेदारी के साथ देशभर में लोकप्रिय रहा है। उल्लेखनीय है कि अर्टिगा कार की कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी घरेलू बाजार के अलावा 80 से ज्यादा देशों में इसका निर्यात करती है।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने ऑस्ट्रेलिया में दो बायोसिमिलर उत्पादों की बिक्री के लिए सैंडोज के साथ किया समझौता

नई दिल्ली
बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने ऑस्ट्रेलिया में कैंसर उपचार संबंधी दो बायोसिमिलर उत्पादों की बिक्री तथा वितरण के संबंध में दवा कंपनी सैंडोज एजी के साथ पांच साल का समझौता किया है।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स ने एक बयान में कहा कि यह समझौता सैंडोज को ऑस्ट्रेलिया में बायोसिमिलर ट्रैस्टुजुमैब और बेवाकिजुमैब को बढ़ावा देने, बेचने तथा वितरित करने का विशेष अधिकार प्रदान करता है। बायोकॉन बायोलॉजिक्स, बायोकॉन लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी (उन्नत बाजार) मैट एरिक ने कहा, ‘‘जापान में सैंडोज के साथ हमारी हाल ही में की गई रणनीतिक साझेदारी के बाद, ऑस्ट्रेलिया में सैंडोज के साथ हमारा समझौता हमारी वैश्विक साझेदारी तथा विकास रणनीति में एक और उपलब्धि है।''