Home खेल भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार कमबैक किया,...

भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार कमबैक किया, पहले ही सेशन में ठोकी सेंचुरी

3

नई दिल्ली
चोट के चलते कई घरेलू टूर्नामेंट मिस करने वाले युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार कमबैक किया है। छत्तीसगढ़ के खिलाफ जारी मुकाबले में उन्होंने पहले ही सेशन में शतक ठोक मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है। शॉ का यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 80वीं पारी में 13वां शतक है। शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 102 गेंदों पर शतक जड़ा। वह अभी तक 13 चौकों के साथ 2 गगनचुंबी छक्के लगा चुके हैं।

पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड में 2023 वन-डे कप प्रतियोगिता के दौरान घुटने के लिगामेंट में चोट लग गई थी। इसके बाद इस स्टार ओपनर को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के लिए भेजा गया था। शॉ मौजूदा सीजन के लिए मुंबई की शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें बंगाल के खिलाफ पिछले मुकाबले से पहले स्क्वॉड में जोड़ा गया। पहले मुकाबले में तो शॉ बड़ी पारी नहीं खेल पाए, वह महज 35 के स्कोर पर आउट हो गए, मगर दूसरे मुकाबले में उन्होंने शतक ठोक अपने कमबैक का ऐलान कर दिया है।

रायपुर में जारी इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत शानदार रही और शॉ ने जरा भी समय बर्बाद नहीं किया। उनकी आतिशी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई ने 20 ओवर के अंदर बिना कोई विकेट खोए 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया। शॉ के सलामी जोड़ीदार भूपेन लालवानी उनका बखूबी साथ दे रहे हैं। पहले दिन के पहले सेशन में मुंबई ने बिना विकेट खोए 32 ओवर में 140 रन जोड़ लिए हैं।