Home राज्यों से Rajasthan: जल शक्ति मंत्रालय की डिप्टी सेक्रेटरी स्वपना रेड्डी पहुंची दौसा, सफाई...

Rajasthan: जल शक्ति मंत्रालय की डिप्टी सेक्रेटरी स्वपना रेड्डी पहुंची दौसा, सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

5

दौसा.

पेयजल व स्वच्छता विभाग और जल शक्ति मंत्रालय की डिप्टी सेक्रेटरी स्वपना देवी रेड्डी और कंसल्टेंट रविंद्र बोहरा ने दौसा जिले की ग्राम पंचायत सैंथल का दौरा किया। डिप्टी सेक्रेटरी स्वपना देवी रेड्डी ने ग्राम पंचायत की सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सामुदायिक स्वच्छता परिसरों, नालियों की सफाई, गांव की सफाई और कचरा संग्रहण केंद्र का अवलोकन किया।

इस दौरान पंचायत समिति से विकास अधिकारी राजबाला मीणा, सहायक अभियंता इंद्राज मीणा, कनिष्ठ तकनीकी सहायक आशीष शर्मा, ब्लॉक समन्वयक गिर्राज प्रसाद सोनी, ग्राम पंचायत की सरपंच कांता देवी  मामोडिया, ग्राम विकास अधिकारी राज सिंह तंवर, वार्ड पंच, स्थानीय लोग जिला परिषद दौसा से जिला समन्वयक नवीन कुमार सैनी और एमआईएस बनवारी लाल शर्मा उपस्थित रहे।