Home राज्यों से Rajasthan Weather Today: रुक-रुककर हुई बारिश से तापमान लुढ़का, मौसम विभाग ने...

Rajasthan Weather Today: रुक-रुककर हुई बारिश से तापमान लुढ़का, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

9

धौलपुर/जयपुर.

मौसम विभाग पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार खराब मौसम की चेतावनी दे रहा था, जिसका असर शुक्रवार से ही जिले में शुरू हो गया। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की लुका छुपी के बीच बूंदाबांदी देखी गई। बीती रात भी हल्की बारिश का असर देखा गया था। रविवार दोपहर के बाद अचानक मौसम करवट बदल गया।

आसमान में बादलों की घटनाएं छा गईं। इसके बाद जिले भर में बरसात का दौर शुरू हो गया। सर्द हवाओं के साथ रुक-रुककर हुई बरसात से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पूर्वी राजस्थान में अलर्ट घोषित किया है। मेघ गर्जना के साथ तेज बरसात हो सकती है। ओलावृष्टि का भी असर देखा जा सकता है। खराब मौसम का मिजाज किसानों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। किसानों के मुताबिक सरसों, आलू एवं चने की फसल में नुकसान होगा। गेहूं की फसल में बारिश से फायदा माना जा रहा है। इसके अलावा सब्जियों को भी इस बारिश से नुकसान होगा। किसानों का कहना है कि और अधिक बरसात होने से फसल पूरी तरह से चौपट हो सकती है।

मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने धौलपुर जिले में येलो अलर्ट घोषित किया है। आगामी 1 से 2 दिनों मे मेघ गर्जन के साथ बरसात एवं ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम के मिजाज एवं सर्द हवाओं से लोगों के जनजीवन पर विपरीत असर पड़ सकता है।