भोपाल
भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (90 ओवर्स ) मे आज पहला मैच एलबी एस और अकीरा क्रिकेट अकादमी के मध्य खेल गया जिसमे अकीरा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।खेल के पहले दिन मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एल बी एस की पूरी टीम 65 ओवर मे 261 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एल बी एस की तरफ से सार्थक जैन ने 86, शरद ने 44, आयुष शुक्ला ने 43 रन बनाए जबकि यश और सिद्धार्थ ने 17 17 रन की पारी खेली। अकीरा की तरफ से सर्वग्या पाठक ने 26 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि गौरव, दुर्गेश और पियूष ने 2-2 विकेट लिए। गौरव पाटीदार ने एक विकेट लिया।
जवाबी पारी खेलने उतरी अकीरा क्रिकेट अकादमी ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 15 ओवर मे 2 विकेट खोकर 26 रन बना लिए थे। गौरव पाटीदार 14 रन और कुणाल 1 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद थे। एल बी एस की तरफ से विवेक शर्मा और सूर्य प्रकाश ने एक-एक विकेट लिया। कल मैच का दूसरा दिन है ।इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, चैयरमेन सैयद साजिद अली व वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर विशेष अथिति के रूप में शांति कुमार जैन ,अमन सोलंकी ,ब्रजेश तोमर ओमी,अविनाश पाठक ,मोहन चतुर्वेदी ,दामोदर प्रसाद आर्य ,प्रशांत सिंह सेंगर ,विजय पेशवानी ,राजीव सक्सेना ,शैलेश शुक्ला ,अरविंद वर्मा व जसबीर सिंह एवं शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।,सभी अथितियों ने स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर हेमंत सूदन ,एम के भटनागर ,मनोज गौतम ,स्वदेश सिंह कुशवाह ,मुजीब उद्दीन,साद उद्दीन,अमिताभ वर्मा आदि उपस्थित थे ।