महू
एनसीसी ग्रुप इंदौर की 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू के अंडर ऑफिसर शुभम सिरसे नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2024 में मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व कर वापिस इंदौर आने पर सोमवार को इंदौर ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एस जैन द्वारा सम्मानित किया गया।9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के कमान अधिकारी कर्नल मोहन तिवारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा ने बताया कि इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड पर प्रधानमंत्री रैली में महू के अंडर ऑफिसर शुभम सिरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिनांक 27 जनवरी 2024 को गार्ड ऑफ ऑनर देकर बटालियन तथा एनसीसी ग्रुप इंदौर का नाम गौरवान्वित करने पर इंदौर में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
कर्नल मोहन तिवारी ने बताया कि इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2024 में 9 एमपी बटालियन एनसीसी इंदौर के तीन कैडेट्स अंडर ऑफिसर शुभम सिरसे भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू,कैडेट विनीत काटे शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय,इंदौर तथा कैडेट प्रियांशु चौधरी अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवम वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर से नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में 27 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री रैली के आयोजन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर मध्यप्रदेश एवम छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय की और से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
अंडर ऑफिसर शुभम सिरसे के प्रधानमंत्री रैली के चयन पर कर्नल मोहन तिवारी,भेरूलाल पाटीदार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू के प्राचार्य डॉ प्रवीण ओझा,महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नीलेश पाटीदार,विधायक प्रतिनिधि महेश यादव,प्रशानिक अधिकारी डॉ पी के सनसे,मेजर डॉ संजय सोहनी,कैप्टन डॉ कृष्णा भूरिया,सूबेदार मेजर बृजेश कुमार तथा महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक एवम अशैक्षणिक स्टॉफ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।