रायपुर.
आरएसएस द्वारा आयोजित वार्षिक महानगर पथ संचलन शहर के पटेल मैदान से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः पटेल मैदान पर संपन्न हुआ। पथ संचलन के रास्ते में देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियां सजाई गई थीं। कई जगहों पर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। संचलन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग स्वयंसेवक भी शामिल हुए।
हिंदू तिथि के मुताबिक माघ माह की कृष्ण नवमी के दिन यह पथ संचलन निकाला गया। जिन मार्गों से पथ संचलन गुजरा, वहां यातायात का जिम्मा भी स्वयंसेवकों के पास ही था। पथ संचलन से आम नागरिक को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया। संचलन से पूर्व पटेल मैदान में चित्तौड़गढ़ प्रांत के प्रचारक विजयानंद का संबोधन हुआ। इसके तुरंत बाद पटेल मैदान के पृथ्वीराज द्वार से पथ संचलन की शुरुआत की गई। स्वयंसेवक अग्रसेन चौराहा, हाथी भाटा, आगरा गेट चौराहा, नया बाजार चौपड़, लक्ष्मी चौक, धानमंडी, दरगाह, नला बाजार, मदार गेट, गांधी भवन, कचहरी रोड और अग्रसेन चौराहा होते हुए वापस पटेल मैदान पहुंचे और यहां पथ संचलन का समापन हुआ।