दौसा.
दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने लवाण सीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्र पीपल्या चैनपुरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएचसी जिसमें ओपीडी, पर्ची काउंटर, दवा वितरण केंद्र, आईपीडी, रिकॉर्ड रूम, लेबर रूम, चाइल्ड केयर रूम, टीकाकरण कक्ष और जननी सुरक्षा कक्ष सहित बायोमेडिकल कचरे को देखकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही जल्द तमाम व्यवस्थाओं को ठीक करने को कहा।
कलेक्टर ने सीएचसी केंद्र के वार्डों का निरीक्षण भी किया। जहां अचानक कलेक्टर को उच्च निरीक्षण पर देखकर मौजूद सीएससी कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। इस औचक निरीक्षण के दौरान सुचारू व्यवस्थाएं नहीं मिलने के चलते वार्डों में चद्दरों को नियमित बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता, उपकरणों, मशीनों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सालय में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और विभिन्न कक्षों को सुव्यवस्थित करने को कहा।
आंगनबाड़ी केंद्र पीपल्या चैनपुरा का औचक निरीक्षण
दौसा जिला कलेक्टर ने शुक्रवार को पीपलरू चैनपुरा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए वहां बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की जानकारी ली तथा पोषण भरा पोषाहार देने के निर्देश दिए। साथ ही बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता की भी जांच भी की और उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण वाटिका लगाने को भी कहा। औचक निरीक्षण के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी लवाण बद्रीनारायण मीणा, विकास अधिकारी लवाण कंचन बोहरा सहित सीएचसी चिकित्सक, आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जलदाय विभाग के एसीई बोले, एफएचटीसी के लक्ष्य 31 मार्च तक पूरा करें
दौसा जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत स्थापित होने वाले हर घर जल (एफएचटीसी) के लक्ष्य 31 मार्च 2024 तक बकाया कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। श्रीवास्तव ने सर्किट हाउस में सभी अभियंताओं को कहा है कि जेजेएम के तहत बनाई जा रही जल योजनाओं का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभागीय सभी कर्मचारी व अधिकारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजन को विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में जल परिवहन हेतु आमंत्रित की जाने वाली निविदा की तैयारी पूरी रखें, जैसे ही राज्य सरकार द्वारा निविदाओं से रोक हटाई जाए ग्रीष्म हेतु आमंत्रित की जाने वाली सभी निविदाएं और अन्य कार्य को त्वरित गति से पूरा कर आमजन को लाभन्वित करें। इस दौरान उन्होंने दौसा शहरी जलप्रदाय योजना के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए बैठक में मौजूद फर्म के प्रतिनिधि को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता कैलाशचन्द मीना, अधिशाषी अभियंता बीएल मीना, अधिशाषी अभियंता योगेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियंता हेमन्त कुमार मीना, अधिशाषी अभियंता पृथ्वी सिंह, सहायक अभियंता जगराम मीना, सहायक अभियंता दौसा शहर शिवचरण मीना, सहायक अभियंता बांदीकुई सज्जन सिंह सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।