Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आम जनता से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की झलकियां

5

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कबीरधाम जिले के विधानसभा क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत ग्राम इंदौरी के माता चंडी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।
मंदिर समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मातारानी की फोटो भेंटकर उनका अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने पंडा श्री मोहन गिरी गोस्वामी और पुजारी श्री कन्हैया प्रसाद मिश्रा को श्रीफल व शॉल भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का स्वागत जगह जगह पर ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों ने फूल और नारियल भेंट कर किया।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क के किनारे पर कुछ देर रुककर दुर्गा पंडाल में भी पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। युवाओं में मुख्यमंत्री की एक झलक पाने और फोटो लेने की भी लगी होड़।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का मंदिर परिसर में महिलाओं और नन्हे-नन्हे बच्चों ने भी माथे में तिलक लगाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण और राजगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने खुमरी पहनाकर स्वागत किया और हल भेंट की।
मुख्यमंत्री को ग्राम गोरखपुर के किसान श्री विजय निर्मलकर ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत दो किश्त मिली है। पैसों से घर बनाया और बच्चों को जगदलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा रहा हूं।
बरबसपुर के किसान संतोष यादव ने बताया की 90 हजार रूपए का गोबर बेचकर 02 बकरी पालन शुरू किया, अब इनकी संख्या बढ़कर 18 हो गयी है। 31 हजार रुपये में 4 बकरा का बेचा और फिर से गोबर बेचकर 75 हजार रूपए की मोटर साइकल खरीदी।
सोहागपुर की फूलबाई पटेल ने बताया कि 01 लाख का वर्मी कम्पोस्ट बेचा है, तालाब में मछली पालन कर 25 हजार रूपए की मछली बेची है।
ग्राम केसली के नर्मदा साहू द्वारा राशन दुकान से 20 रुपए किलो में शक्कर मिलने की शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने सोहागपुर के किसान नारायण यादव ने बताया कि 01 लाख 30 हजार का गोबर बेचकर बच्चों को पढ़ा-लिखा रहा हूं। मुख्यमंत्री ने की सराहना।
ग्राम कुकदुर भेंट-मुलाकात के दौरान ग्राम मिरमिट्टी की गोमती ने बताया कि उनका बच्चा राम योगी काफी कमजोर था। जिन्हें मुख्यमंत्री सुपोषण योजना का लाभ मिला। मुख्यमंत्री ने बच्चे को जूनियर योगी करके पुकारा और उनसे बात की।
मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की बच्ची रिंकी तिवारी से छत्तीसगढ़ी में सवाल किया… कोन से कक्षा में पड़थस, बच्ची ने छत्तीसगढ़ी और इंग्लिश में दिया जवाब।
मुख्यमंत्री को कवर्धा की करुणा कश्यप ने धन्यवाद दिया और बताया कि आत्मानंद स्कूल बहुत बढ़िया है। लाइब्रेरी है। इससे पहले दूसरे स्कूल में पढ़ाई करती थी और अब आत्मानंद स्कूल में पढ़ने से पैसा बच रहा है।
मुख्यमंत्री ने इंदौरी भेंट-मुलाकात के दौरान अनेक विकास कार्यों की घोषणाएं की।
मुख्यमंत्री ने 250 वर्ष पुराने मंदिर में बूढ़ी माई की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने भजन मंडली के साथ सेल्फी ली। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंदिर परिसर में नीम का पौधा रोपा।
ग्राम – कुकदुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ग्राम पंचायत कुकदुर में श्री भगत राम पुसाम के यहां भोजन के लिए पहुंचे। मुख्यमंत्री को परोसा गया छत्तीसगढ़िया भोजन और व्यंजन।
मुख्यमंत्री को भोजन में चेंच भाजी, ठेठरी, खुरमी, फरा, कुदकी से बनी खीर और सिलबटे से पीसा हुआ टमाटर की चटनी परोसा गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम कुकदुर में चौपाल लगाई। छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की।
मुख्यमंत्री का शिव शंभू महिला स्व-सहायता समूह की बैगा जनजाति महिलाओं और कुकदूर के सरपंच ने विशेष पगड़ी ‘फेटा’ पहनाकर स्वागत किया।
भेंट-मुलाकात में किसान होरीलाल ने कहा 3 लाख कर्जा माफ हुआ। दो किश्त में 40 हजार रूपए मिला और इन पैसे से बेटी की शादी करायी।
मुख्यमंत्री को ग्राम लालपुर के ग्रामीण श्री सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें 470 क्विंटल गोबर बेचा, जिससे 94000 रुपये मिले। इन पैसों से क़िस्त में ट्रेक्टर खरीदा। अब वे ट्रेक्टर से दूसरे की खेतो में जुताई कर अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं।
नारी शक्ति महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य ने बताया कि वह लोखान गोठान से है, वहां उन्होंने 466 क्विंटल गोबर बेचकर 2 लाख रुपये अर्जित किये और अगरबत्ती और पॉपकॉर्न बनाने का काम करते है किराने की दुकान भी शुरू की है।
हॉट बाजार क्लीनिक योजना के बारे में ग्राम पोलगी के हितग्राही ने बताया कि हर शनिवार वहां डाक्टर आते हैं और इलाज करते हैं। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को योजना का लाभ उठाने की अपील की।
किसान रमाकांत शुक्ला ने बताया कि उन्होंने खेत में वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग किया है पिछले साल 300 क्विंटल गन्ना उपज हुई थीं, अब 500 क्विंटल होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने किसानों से वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैगा जनजाति के पुजारी को भी भूमिहीन योजना के अंतर्गत लाया गया है, अब उन्हें भी 7000 रूपए मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना की पहली किश्त दिवाली के सात दिन पहले 17 अक्टूबर को आ जायेगी। किसानों ने जताई खुशी।
मुख्यमंत्री को जय मां चंडी महिला स्व-सहायता समूह की सदस्यों ने बांस का बना भोरमदेव मंदिर भेंट किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्राम कुकदूर में अनेक विकास कार्यों की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम के पंडरिया में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भेंट मुलाकात की।
मुख्यमंत्री से राइस संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि आपके सूझ-बूझ के चलते ही राइस मिल पुनः अपने पैरों पर खड़ी हुई।
मुख्यमंत्री को व्यापारी संघ ने बताया कि शक्कर बेल्ट से किसानों को लाभ हुआ है।
मुख्यमंत्री को व्यापारिक संघ ने पंडरिया को नगर पालिका बनाने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री को ग्राम बिनौरी के स्नातक दिव्यांग मानिक लाल चेलक ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने संवेदनशील पहल करते हुए उन्हें व्यवसाय करने के लिए 2 लाख रूपए देने की घोषणा की।