Home खेल WTC फाइनल के लिए अब भारत की राह मुश्किल, जाने क्या है...

WTC फाइनल के लिए अब भारत की राह मुश्किल, जाने क्या है वजह

5

विशाखापट्टनम
 लगातार दो बार की वर्ल़्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनलिस्ट टीम इंडिया इस बार पिछड़ती नजर आ रही है। ओपनिंग सीजन (2019-21) में न्यूजीलैंड और दूसरे सीजन (2021-23) में ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबला हारने के बाद मौजूदा सीजन (2023-25) में तो फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल लग रहा है। अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज पर ही रोहित शर्मा एंड कंपनी का भविष्य टिका है। दरअसल, टीम इंडिया पांच मैच में दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ बांग्लादेश से भी नीचे यानी पांचवें नंबर पर खिसक गई है।

भारत के वेस्टइंडीज दौरे से मौजूदा WTC फाइनल साइकिल की शुरुआत हुई। 12 जुलाई 2023 को खेले गए पहले मैच में जीत, अगले टेस्ट में ड्रॉ। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से हार और फिर अगले मैच में जीत के बाद इंग्लैंड से हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट गंवाना टेंशन वाली बात है।

टीम मैच जीत हार ड्रॉ परसेंटेज
ऑस्ट्रेलिया 10 6 3 1 55
साउथ अफ्रीका 2 1 1 0 50
न्यूजीलैंड 2 1 1 0 50
बांग्लादेश 2 1 1 0 50
इंडिया 5 2 2 1 43.33
पाकिस्तान 5 2 3 0 36.66
वेस्टइंडीज 4 1 2 1 33.33
इंग्लैंड 6 3 2 1 29.16
श्रीलंका 2 0 2 0 0

WTC फाइनल अब चैलेंजिंग क्यों?
दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की फाइनलिस्ट भारतीय टीम इस सत्र में शुरुआत में पिछड़ गई है। WTC टेबल में वह पांचवें पर पहुंच गई है और पोजिशन बेहतर करने के लिए उसे लगातार परिणाम हासिल करने होंगे। भारत को इस सत्र (2024-25) के आखिर में (नवंबर 2024 से जनवरी 2025) ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। उससे पहले दो टेस्ट के लिए बांग्लादेश भारत के दौरे पर आएगा। वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद घरेलू धरती पर न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यानी WTC फाइनल की राह आसान नहीं है और इस सीरीज के बचे चार टेस्ट में जीत से ही यह राह थोड़ी आसान हो पाएगी।