Home राज्यों से Ajmer News: शताब्दी समेत यह ट्रेन दौराई रेलवे स्टेशन पर आएगी, चार...

Ajmer News: शताब्दी समेत यह ट्रेन दौराई रेलवे स्टेशन पर आएगी, चार फरवरी तक रहेगा अस्थाई हॉल्ट

9

अजमेर.

अजमेर मंडल पर अजमेर यार्ड में लाइन नं. 3 पर सीसी एप्रैन मरम्मत का काम किया जा रहा है। इस कार्य के कारण नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली और आगरा फोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट ट्रेन अस्थाई तौर पर दौराई स्टेशन से आगमन और प्रस्थान करेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस और आगरा फोर्ट-अजमेर-आगराफोर्ट रेलसेवा निम्नानुसार दौराई स्टेशन पर आएगी व जाएगी।

गाडी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस 31 जनवरी से 4 फरवरी तक अजमेर स्टेशन पर 12.55 बजे आगमन कर 13.10 बजे प्रस्थान कर दौराई स्टेशन पर 13.25 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12016, अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दौराई स्टेशन से 15.25 बजे प्रस्थान कर अजमेर स्टेशन पर 15.40 बजे आएगी और 15.55 बजे प्रस्थान करेगी। गाडी संख्या 12195 आगराफार्ट-अजमेर 31 जनवरी से 4 फरवरी तक अजमेर स्टेशन पर 12.45 बजे आगमन कर 12.55 बजे प्रस्थान करेगी और दौराई स्टेशन पर 13.10 बजे आगमन करेगी। गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-आगराफोर्ट दौराई स्टेशन से 14.20 बजे प्रस्थान कर अजमेर स्टेशन पर 14.35 बजे आएगी और 14.55 बजे रवाना होगी।