जयपुर.
जयपुर में शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हवामहल सीट से भाजपा विधायक बालमुकंद आचार्य के खिलाफ सोमवार को मुस्लिम समाज की छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन कर गंभीर आरोप लगाए। वहीं, मंगलवार को हिंदू समाज की छात्राएं सामने आईं और विधायक पर लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा कि हर शुक्रवार को स्कूल में हाथ फैलाकर प्रार्थना कराई जाती है, स्कूल में एक मस्जिद भी है।
इधर, हिजाब विवाद को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि स्कूल में जो हालात बने उसकी जांच कराई जाएगी। किसी भी हाल में धर्मांतरण नहीं होने देंगे। स्कूलों में ड्रेस कोड ही लागू रहेगा। जिस विद्यालय में सरस्वती मां की मूर्ति या चित्र नहीं होगा उस स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार, सरकार होती है, आदेशों का पालन करानी जानती है।