Home मध्यप्रदेश कलेक्टर ने किया गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

कलेक्टर ने किया गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

5

कस्तूरबा कन्या शाला डिंडोरी में आयोजित हुआ गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता

     डिंडौरी
शहीद दिवस पर आज मंगलवार 30 जनवरी को कस्तूरबा कन्या शाला डिंडोरी में महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित निबंध लेखन भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर  विकास मिश्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि न्यायाधीश हिदायत उल्ला खां और  उत्तम डार्बी व प्राचार्य में कल स्टेम महाविद्यालय डिंडोरी डॉ. बिहारी लाल द्विवेदी, डीपीसी  रावेंद्र मिश्रा, प्राचार्य कस्तूरबा कन्या शाला  महेंद्र प्रजापति सहित अन्य शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
      कार्यक्रम पश्चात निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुष्कृत किया गया।

शहीद दिवस पर मौनधारण कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
       शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने मौन धारण कर भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन बलिदान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कलेक्टर  विकास मिश्रा, अपर कलेक्टर  सरोधन सिंह, एसडीएम डिंडोरी  रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर  वैद्यनाथ वास्निक, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।