करौली.
पुलिस को दी जानकारी में अतेवा के सरपंच अमरचंद बैरवा ने बताया कि वे प्रतिदिन की तरह कल दोपहर मदनमोहनजी के दर्शन करने अतेवा से निकलकर रास्ते में अपनी गाड़ी धुलवाने सर्विस सेंटर पर रुक गए। उसी दौरान करौली की तरफ से दो बोलेरो गाड़ी में आए करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गाड़ी में डालकर पीतूपुरा गांव ले गए। वहां भी उनके हाथ-पैर बांधकर लाठी-डंडों और लोहे के पाइप से मारपीट की।
आरोप है कि आरोपियों ने एक कोरे कागज पर उनसे साइन भी करा लिए। साथ ही मुकदमा दर्ज करने पर नाक-कान काटने और जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली और कैलादेवी पुलिस ने सरपंच को घटनास्थल से लेकर करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायल का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री रमेशचंद मीणा भी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकार ली। उन्होंने अतेवा सरपंच से चुनावी रंजिश के चलते मारपीट का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। अभी दो दिन पूर्व ही अतेवा गांव पुलिस के चक्कर में एक युवक ने बांध में डूबकर अपनी जान गंवा दी। अब अतेवा सरपंच के साथ ही अपराधियों ने मारपीट की है। उनका कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।