Home मध्यप्रदेश आम नागरिकों और मुख्यमंत्री के बीच सेतु बने IAS दीपक सक्सेना

आम नागरिकों और मुख्यमंत्री के बीच सेतु बने IAS दीपक सक्सेना

10

जबलपुर

ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी जिले में आयोजित बड़े शासकीय आयोजन का निमंत्रण पत्र उस जिले का कलेक्टर आम नागरिकों को बांटे। जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने ये नवाचार किया है।

महाकोशल अंचल को आज मिल रहीं 23 सौ करोड़ लागत वाली 26 सड़क परियोजना के भव्य शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र कलेक्टर सक्सेना ने मकानों-दुकानों में वितरित कराए और आम नागरिकों से आयोजन में सहभागिता का निवेदन किया। उनके निर्देश पर प्रशासन की ओर से लगभग 25 हजार लोगों को यह आमंत्रण  पत्र दिया गया है। यही नहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव को प्रेषित शिकायत/ज्ञापन उन तक विविवत पहुंचे, इसकी व्यवस्था भी कलेक्टर सक्सेना ने प्रमुखता से की है। जो लोग भी अब इन आयोजनों में आएंगे उनके पास बाकायदा आमंत्रण पत्र होगा।

मुख्यमंत्री के नाम की पेटी रखी
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक और नवाचार किया है। उन्होंने आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने वाले ज्ञापन/शिकायत पेटिका भी रखीं हैं। उनका कहना है कि कई बार चलते कार्यक्रम या मुख्यमंत्री का काफिला रोक कर लोग उन्हें ज्ञापन देते हैं, ऐसे में आयोजन में बाधा आती है। कलेक्टर की पहल पर इन शिकायत पेटियों के सभी कागज कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री निवास जाएंगे।

आज मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गणकरी का कार्यक्रम वेटरनरी कॉलेज मैदान में है। आयोजन स्थल पर रखी पेटियों में आगंतुकों को अपनी शिकायत, ज्ञापन इत्यादि डालने कहा गया है। इसके चलते यहां कई पेटियां लगाई गई हैं। इसमें आवेदक-पक्षकार को अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर सहित अपना आवेदन-निवेदन-ज्ञापन-मांग-पत्र इत्यादि डाल सकते हैं।