Home राज्यों से Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे के सीओएम का एक दिवसीय दौरा, आबूरोड...

Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे के सीओएम का एक दिवसीय दौरा, आबूरोड पहुंचकर अधिकारियों से की मुलाकात

7

आबूरोड/जयपुर.

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीओएम विवेक रावत के आबूरोड दौरे के दौरान जेडआरयूसीसी मेंबर सागरमल अग्रवाल एवं रेलवे पैसेंजर एसोसिएशन के अध्यक्ष बसंत कुमार प्रजापत ने उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के सीओएम से मुलाकात कर आबूरोड, सरूपगंज एवं पिंडवाड़ा स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की।

उन्होंने सीओएम को दिए अपने ज्ञापन में पुराना गांधीनगर रेलवे फाटक के पास आरयूबी बनवाने, फालना रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर स्वीकृति की उच्च स्तरीय जांच करवाने, कोरोना काल के बाद बंद की गई रेल सेवाओं का पुनः संचालन करवाने, जयपुर मारवाड़ जंक्शन रेलसेवा को साबरमती तक करवाने तथा नई मेमो रेलसेवा का संचालन करवाने की मांग की। साथ ही पिंड़वाडा स्टेशन यार्ड लेवल क्रॉसिंग पर स्वीकृत निर्माण कार्य की जानकारी दिलवाने और सफाई व्यवस्था के समुचित प्रबंध करवाने के साथ पूना- भगत की कोठी एवं पूना- बीकानेर साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन में सरूपगंज रेलवे स्टेशन पर निर्मित आरयूबी में बारिश के दौरान पानी भराव की समस्या की जानकारी देते हुए आरओबी बनवाने,  रणकपुर एक्सप्रेस नियमित किए जाने एवं साप्ताहिक दो जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की गई है।