मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में केंद्र तथा राज्य शासन की 33 कल्याणकारी योजनाओं से आगामी 31 अक्टूबर तक सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। यदि कोई पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त करने से वंचित रहा तो संबंधित अधिकारी दंडित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान रतलाम जिले के धामनोद में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर में हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे। शिविर में 345 हितग्राहियों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जनपद, वार्ड आदि स्थानों पर शिविर लगाए जा रहे हैं। अब आमजन को सरकारी कार्यालय जाने की जरूरत नहीं, बल्कि सरकार खुद आपके द्वार आकर समस्याओं को हल कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शिविर में पी.एम. स्वनिधि, सामाजिक सुरक्षा, पी.एम. तथा सी.एम. किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के लाभ पात्र लोगों को मिल रहे हैं। उन्होंने वार्ड पार्षदों से कहा कि वे अपने वार्ड में शिविर लगा कर अभियान में पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कराएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धामनोद के नागरिकों द्वारा प्रस्तुत माँगों पर कहा कि आवेदनों का परीक्षण कर स्वीकृति दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्या-पूजन भी किया।
जय माता दी स्व-सहायता समूह की बहनों के उत्पाद की लांचिंग
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह की बहनों द्वारा बनाए गए लहसुन तथा आम के अचार की लांचिंग की। उन्होंने बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। रतलाम विकासखंड के ग्राम कल्लोरी खुर्द के जय माता दी स्व- सहायता समूह की 12 महिला सदस्यों द्वारा लहसुन तथा आम के अचार का निर्माण प्रारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समूह की सदस्य बहनों से चर्चा कर उनकी गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिविर में मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना, उज्ज्वला योजना, कल्याणी पेंशन योजना, शौचालय निर्माण, वृद्धावस्था पेंशन, किसान क्रेडिट कार्ड, मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पी.एम. स्वनिधि योजना सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं में हित लाभ वितरित किये।
नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।