Home मध्यप्रदेश डिंडौरी में एसडीएम की संदिग्ध मौत,आया ट्विस्ट डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा

डिंडौरी में एसडीएम की संदिग्ध मौत,आया ट्विस्ट डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा

6

 डिंडौरी

 डिंडौरी जिले में पदस्थ एक महिला एसडीएम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एसडीएम के पति के अनुसार एसडीएम की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। साथ ही उसने बताया है कि किडनी भी खराब थी। वहीं, महिला एसडीएम की बहन ने उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एफएसल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही मौके से कुछ संदिग्ध चीजें मिली हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

एसडीएम की बहन का कहना है कि दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा भी होता रहता था. मामले में उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की है. वही एसपी ने कहा कि अभी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहने की बात कही है. बता दें कि रविवार को शहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा का निधन हो गया था. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हुई थी. घटना के वक्त उनके पति भी मौजूद थे. आज रात एसडीएम निशा नापित शर्मा का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर ले जाया जाएगा.

पति से पूछताछ कर रही पुलिस
इधर, संदिग्ध हालात में हुई SDM की मौत को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पुलिस ने शक की बुनियाद पर एसडीएम के पति मनीष शर्मा सहित बंगले के कर्मचारियों और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है, जो घटना के दौरान एसडीएम बंगले पर मौजूद थे. हालांकि मौत की अधिकृत वजह पीएम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी. पुलिस ने मृत एसडीएम निशा नापित और उनके पति मनीष शर्मा के मोबाइल जब्त किये हैं. बंगले में फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

डॉक्टर का चौंकाने वाला खुलासा
दूसरी ओर डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी का कहना है कि अस्पताल पहुंचने से चार-पांच घंटे पहले ही एसडीएम निशा नापित की मौत हो चुकी थी. उनके पति मनीष शर्मा एसडीएम निशा नापित को मृत अवस्था मे अस्पताल लेकर आये थे. अब सवाल यह खड़े हो रहे हैं कि आखिर उनकी मौत की वजह क्या है सवाल यह भी है कि नापित ने खुदकुशी की या उनकी हत्या की गई यह पुलिस जांच का विषय है.

पति ने ये बताया

महिला एसडीएम की मौत के बाद पति मनीष शर्मा ने कहा कि घर में अमरूद खाने के बाद उन्हें उल्टी हुई और नाक से ब्लड आया। साथ ही उनकी एक किडनी भी खराब थी। अमरूद खाने को लेकर हमारी बहस भी हुई। मैं बाहर आ गया और वह गुस्से में सो गईं। संडे होने की वजह से मैंने उन्हें जगाया नहीं। दोपहर दो बजे मैं जगाने गया तो वह नहीं जागी। इसके बाद मैंने सीपीआर दिया। इसके बाद तीन बजे के करीब उन्हें अस्पताल ले गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पति के थे दूसरे महिलाओं से संबंध

वहीं, एसडीएम की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने उसके पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उसके कई महिलाओं से संबंध थे। बहन को कई बीमारी नहीं थी। सर्दी तो सभी को होता है। उसके पति मनीष ने ही कुछ किया है। बहन ने कहा कि जांच के लिए एफएसएल की टीम को वाशिंग मशीन से बहन के कुछ कपड़े मिले हैं। क्या वह कुछ साक्ष्य छिपा रहा था।

2020 में हुई थी शादी

एसडीएम निशा नापित की शादी मनीष शर्मा के साथ 2020 में हुई थी। दोनों की मुलाकात मैट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी। बहन ने बताया कि दोनों में विवाद होते रहते थे। एक बार मंडला जिले में तैनाती के दौरान भी ऐसा हुआ था। इस दौरान तत्कालीन एसपी ने मामले को सुलझाया था। बहन के अनुसार दोनों में रुपए-पैसों को लेकर विवाद होता था। वहीं, यह जानकारी भी सामने आई है कि मृतक एसडीएम ने बैंक खातों में बड़ी बहन और उसके बेटे को नॉमिनी बनाया था।

शहपुरा एसडीएम मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली थी और मनीष शर्मा ग्वालियर का रहने वाला था। पुलिस अब तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है। साथ ही बहन के आरोपों पर पति से पूछताछ कर रही है। जांच के बाद ही सच सामने आ पाएगा।

2020 में निशा की मनीष शर्मा से शादी हुई थी और वह नियमित आना जाना नहीं करता था

एसडीएम की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि वर्ष 2020 में निशा की मनीष शर्मा से शादी हुई थी और वह नियमित आना जाना नहीं करता था। बीच-बीच में आता था और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। वह हमेशा कहता था कि पैसा चाहिए। वह ग्वालियर का रहने वाला है और बेरोजगार है। उसका कहना था कि मुझे पैसा दो और मेरा नाम नॉमिनी में डालो। इस बात को लेकर पति हमेशा दबाव बनाता रहता था, लेकिन परिवार वालों की समझाइए इसके बाद एसडीएम ऐसा नहीं कर रही थी।

वह अपना घर गृहस्थी आम लोगों की तरह ही चलाना चाहती थी

सलाह भी दी कि उसे दूर रहो लेकिन वह अपना घर गृहस्थी आम लोगों की तरह ही चलाना चाहती थी। इस कारण मिलना जुलना शुरू हो जाता था। दो-तीन दिन बाद फिर लड़ाई झगड़ा हो वही पैसा चाहिए की बात होने लगती थी। पैसे के लिए पति निशा को काफी परेशान करता था। पूर्व में परेशान होकर मंडल एसपी से भी शिकायत की थी, जिस पर उन्हें समझाया गया था कि आपस में बैठकर समझौता कर लो। अभी शिकायत मत करो। एसडीएम के लंग्स खराब होने की बात सरासर झूठ है।

एसडीएम की बड़ी बहन नीलिमा ने न्यायिक और सही तरीके से जांच की मांग की है

आम लोगों की तरह उसे भी सर्दी जुकाम होता था। एसडीएम की बड़ी बहन नीलिमा ने इस मामले की न्यायिक और सही तरीके से जांच की मांग की है। जांच के बाद जो भी इसमें दोषी पाया जाता है उसे कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की भी मांग की गई है। उन्होंने बताया कि बंगले के अंदर रखी बेडशीट धो दी गई है और वहां से हटा दी गई है। एसडीएम ने जो कपड़े पहने थे वह भी मशीन में पाए गए। साथ ही तकिया भी मशीन में ही मिला। सब कुछ साफ करने के बाद ही एसडीएम को अस्पताल ले जाया गया है। कमरे मे किसी को जाने नहीं दिया ग़या है।