Home मध्यप्रदेश ग्वालियर के जिला अस्पताल में भी अब जनसुनवाई का आयोजन

ग्वालियर के जिला अस्पताल में भी अब जनसुनवाई का आयोजन

4

ग्वालियर
 अब तक आपने कई जनसुनवाई के बारे में सुना होगा। लेकिन ग्वालियर के जिला अस्पताल में भी अब जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मरीज से संबंधित अटेंडर या उनके परिजन अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायतों को डॉक्टर से शेयर कर सकेंगे।

संभाग में पहली बार किसी सरकारी अस्पताल में होगी जनसुनवाई

चंबल संभाग में यह पहली बार होने जा रहा है। जब 1000 विस्तार अस्पताल में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। तो लिए हम आपको बताते हैं किस तरह से यह आयोजन होगा और किस तरह से मरीज या उनके अटेंडर अथवा परिजन अपनी समस्याएं बता सकेंगे।

दूर दूर से आते हैं मरीज

आपको बता दे कि ग्वालियर का 1000 बिस्तर का अस्पताल ग्वालियर चंबल संभाग में एक बहुत ही बड़ा अस्पताल है। जिसमें प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश जैसे उत्तर प्रदेश और राजस्थान से भी मैरिज आते हैं। ऐसे में कई लोगों को यहां इलाज के लिए विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं सबसे बचने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है।

इस तरह होगा समस्या का समाधान

जीआरएमसी मेडिकल कॉलेज के डीन अक्षय निगम ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीज अथवा उनके परिजनों की समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभागों के विभाग प्रमुख अलग अलग दिन अपने विभागीय कार्यालयों में बैठेंगे। लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इसके लिए सभी विभाग प्रमुख को समय और दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि मरीजों या उनके अटेंडरो को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।