भोपाल
सात फरवरी से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक छह फरवरी को होगी। इसमें सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कार्ययोजना बनेगी, साथ ही विधायकों को अलग-अलग विषय उठाने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक सात फरवरी को हो सकती है। इसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत होने वाले कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा, द्वितीय अनुपूरक, लेखानुदान और कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले संभावित विषयों पर चर्चा होगी।
सात फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। इस पर सरकार की ओर से प्रस्तुत होने वाले कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर दो दिन चर्चा होगी। इसके बाद सरकार वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक और वर्ष 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी। लेखानुदान अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, जो एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। इसमें केंद्रीय योजनाओं के लिए राज्यांश का प्रविधान रखा जाएगा।
यदि केंद्र सरकार अंतरिम बजट में कोई नया प्रविधान करती है तो उसके लिए नई मद खोली जाएगी। वेतन-भत्ते और राज्य की योजनाओं के लिए प्रविधान रहेगा। कांग्रेस सत्र के दौरान कानून व्यवस्था, भाजपा के संकल्प पत्र, भर्ती परीक्षाओं के परिणाम घोषित न होने, लाड़ली बहनों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिलने और धान व गेहूं के लिए बोनस की घोषणा अब तक न होने के विषय को उठा सकती है। इसके लिए ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी है।
लाड़ली बहना योजना के लिए मिलेगी अतिरिक्त राशि
इसमें लाड़ली बहना सहित अन्य योजनाओं के लिए विभागों को आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बार बजट अभी प्रस्तुत नहीं होगा। इसके स्थान पर लेखानुदान प्रस्तुत किया जाएगा।
एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है लेखानुदान
यह एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है। इसके लिए विभागीय प्रस्तावों को इसी महीने अंतिम रूप दे दिया जाएगा। सत्र में कुछ संशोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके लिए विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।