भोपाल
उज्जैन के दशहरा मैदान में एक मार्च से शुरू होने उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला-2024 की तैयारियाँ व्यापक स्तर पर की जा रही हैं। इस वर्ष व्यापार मेले में एक और 2 मार्च को इन्वेस्टर समिट भी होगी। इन्वेस्टर समिट में पर्यटन, कृषि और स्टार्टअप सेक्टर पर विशेष फोकस किया जायेगा। समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्य के साथ स्थानीय निवेशक भी भाग लेंगे।
इन्वेस्टर समिट के दौरान उन क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जायेगी, जहाँ औद्योगिक इकाइयों की स्थापना की व्यापक संभावना है। समिट में गारमेंट, टेक्सटाइल, फूड-प्रोसेसिंग के जरिये रोजगार के अवसर सृजित किये जाने के प्रयास किये जायेंगे।
व्यापार मेला
उज्जैन में उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला की व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। व्यापार मेले का आयोजन नगरपालिका निगम उज्जैन द्वारा किया जा रहा है। व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की दुकानें लगाई जायेंगी। इनमें उज्जैन के स्थानीय व्यापारियों को वरीयता दी जा रही है। इसके साथ ही व्यापार मेले के अन्य सेक्टर में प्रदेश के अन्य स्थानों के डीलर्स को भी आमंत्रित किया गया है। व्यापार मेले में फूड जोन भी बनाया जायेगा। इस जोन में स्थानीय व्यापारियों के अलावा प्रदेश के अन्य स्थानों के खाद्य वस्तुओं से जुड़े व्यापारी अपने व्यंजनों का विक्रय कर सकेंगे।
स्वच्छता पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
उज्जैन में एक मार्च से लगने वाले उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेला में नागरिकों के सुविधाजनक आवागमन के साथ व्यापार मेला स्थल पर नगर निगम द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।