Home राज्यों से Rajasthan News: अवैध खनन के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान के तहत 24 टन...

Rajasthan News: अवैध खनन के खिलाफ प्रदेशव्यापी अभियान के तहत 24 टन अवैध बजरी समेत गारनेट जब्त, जांच जारी

9

जयपुर.

जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जारी खनिजों के अवैध खनन और निर्गमन के विरुद्ध अभियान के तहत हुई कार्रवाई में जिले में कुल 7 प्रकरण बनाकर 5 वाहन जब्त कर चार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। खनिज अभियंता जिनेश हुमड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार संयुक्त जांच दल द्वारा गारनेट डीलरों के स्टॉक से संबंधित कार्रवाई में पूर्वावतों का खेड़ा, आकोला, तहसील भीलवाड़ा में स्थित गारनेट डीलरों की फैक्ट्री से लगभग 500 टन गारनेट अनअकाउंट बेलेंस पाया गया।

जिसे खनिज विभाग की टीम द्वारा मौके पर जब्त कर लिया गया। जिले के अन्य गारनेट व्यवसायियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों से खनिज का अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यवसायियों में भय व्याप्त हुआ है। विभाग ने अभियान के दौरान 24 टन अवैध बजरी और पत्थरों समेत जेसीबी मशीन और पांच वाहन जब्त किए हैं। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।