Home छत्तीसगढ़ ​​​​​​​राज्यपाल सुश्री उइके ने शिल्पनगरी कोण्डागांव का किया निरीक्षण

​​​​​​​राज्यपाल सुश्री उइके ने शिल्पनगरी कोण्डागांव का किया निरीक्षण

3

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज अपने बस्तर प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित शिल्पनगरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शबरी एंपोरियम में शिल्प निर्माण में लगे शिल्पकारों से मुलाकात की।
राज्यपाल ने बेलमेटल शिल्प एवं रॉट आयरन शिल्प की कलाकृतियों के निर्माण की प्रक्रिया को देखा, जहां उन्होंने पूरे कोण्डागांव को शिल्पनगरी की संज्ञा देते हुए यहां बनी कलाकृतियों का निरीक्षण करते हुए उन्हें अतुलनीय कहकर सराहा। सुश्री उईके ने टेराकोटा शिल्प में अशोक चक्रधारी द्वारा निर्मित 24 घंटे चलने वाले दीयों को अन्य लोगों को भी सिखाकर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने बेलमेटल द्वारा ढोकरा शिल्प के निर्माण प्रक्रिया को देखते हुए उनके विकास के लिए व्यवस्थित कार्ययोजना तैयार करने को कहा, जिस पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि जिले में शिल्पियों के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक करोड़ रूपये की सहायता राशि की कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके लिए जिले में शिल्पकारों की आर्टिसिएन प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन का निर्माण किया गया है, जिसमें शिल्पकारों को ही अध्यक्ष एवं सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है, जो अपने लिए बेहतर वातावरण निर्माण के लिए कार्य करेंगे। सहायता राशि द्वारा उनके प्रशिक्षण एवं कला के संवर्धन के लिए उपकरण एवं कच्चे माल की उपलब्धता कराई जाएगी। जिस पर राज्यपाल द्वारा कार्ययोजना को जल्द संचालित करते हुए उनके लाभ को सभी शिल्पकारों तक पहुंच सुनिश्चित करने को कहा। राज्यपाल ने प्राथमिक शाला परिसर में पौधारोपण किया।