Home राज्यों से Rajasthan News: अनाज के कट्टों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार,...

Rajasthan News: अनाज के कट्टों की चोरी के मामले में 2 गिरफ्तार, दस दिन पहले कृषि उपज मंडी में की थी वारदात

9

करौली.

करौली मामले की जानकारी देते हुए हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि नई कृषि उपज मंडी से बाजरे के 28 कट्टे चोरी करने के आरोप में भंवरसिंह मीना और रामनिवास मीना गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को महेन्द्र कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात चोरों ने नई कृषि उपज मंडी में उनकी दुकानों से अनाज के कुल 28 कट्टों की चोरी की है।

इस दौरान चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी के तार भी काट दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर थानाधिकारी हेमेंद्र चौधरी के निर्देशन में दो टीम गठित की व संदिग्ध व्यक्तियों की टावर लोकेशन के आधार पर तलाश की। दस दिन की मशक्कत के बाद टावर लोकेशन व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिव कॉलोनी करौली से आरोपी भंवर सिंह मीना व गांव कोटरी गुरदह से रामनिवास उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने दुकानों से बाजरे के कट्टों की चोरी करना कबूल किया है। आरोपियों से माल बरामदगी व अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ जारी है।