- एजिंयोप्लास्टी के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
- उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आई.व्ही.यू.एस. मशीन का किया लोकार्पण
भोपाल
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलाजी विभाग में एक करोड़ रूपये लागत की आई.व्ही.यू.एस. मशीन का लोकार्पण किया। यह मशीन हृदय रोगियों में एजिंयोप्लास्टी के लिए सहायक होगी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि अब जटिल एजिंयोप्लास्टी किये जाने के लिए भी मरीज को रीवा से बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को और सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को और सुविधा संपन्न बनाया जा रहा है। सभी विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही प्राथमिकता से की जा रही है। आवश्यकतानुसार पैरामेडिकल स्टाफ की भी भर्ती की जाएगी जिससे अस्पताल अपनी पूरी क्षमता से संचालित हो।
जटिल इंप्लांट सुगमता से किए जाएँगे
उल्लेखनीय है कि आई.व्ही.यू.एस. मशीन से आर्टरी में अवरोधों को बेहतर ढंग से देखा जा सकेगा। जिससे स्टंट को इम्प्लांट किया जाने में सुगमता होगी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीन मेडिकल कालेज डॉ. मनोज इंदुलकर उपस्थित थे।।