- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने डौंडीलोहारा के क्षेत्रवासियों को 159 करोड रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात। उन्होंने यहां 112 करोड़ रुपये के कार्यों का भूमि पूजन और 46 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
- मुख्यमंत्री ने गुरुर के देऊर मंदिर में भगवान शिव के प्राचीन शिवलिंग की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की और मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष के पौधे का रोपण किया।
- भेंट-मुलाकात में दुर्गा शक्ति समूह की सदस्य सुनीता निषाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि केंचुए बेचकर महिलाओं ने लाखों कमाए। ग्राम आरमरीकला की ऊषा साहू ने केवल 2 एकड़ बाड़ी से इनके समूह ने ढाई लाख रुपये कमाए। लक्ष्मी साहू को डीएमएफ से सहयोग दिया गया। उन्हें अंडे का उत्पादन और बिक्री कर 1 लाख रुपये की आय हो चुकी है।
- गोपाल राम ने बताया कि 97 हजार रुपये का गोबर बेच चुका हूं, 12 गाय है, दूध भी बेचता हूँ। जो आय मिली उससे कोठा बनाया।
- मुख्यमंत्री ने वर्मी कम्पोस्ट पर पूछा तो यदुश्वरी ने कहा कि वर्मी में बढ़िया लाभ हुआ है। 250 क्विंटल बनाया है, पैसा नहीं आया। मुख्यमंत्री ने कहा, कल रायपुर जाऊंगा और पैसा आपके खाते में आ जायेगा।
- स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की। सोनार कोसरे ने बताया कि मैं हेड बॉय हूँ। तुम अंग्रेजी में बोल रहे हो ठीक है पर छत्तीसगढ़ी में भी बोलो। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या सुविधा मिली है।बच्चे ने कहा, लैब है। लाइब्रेरी है। मुख्यमंत्री ने पूछा और फीस । बच्चे ने कहा वो तो एक रुपया भी नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तुम्हारे स्कूल में एक दिन छत्तीसगढ़ी में भी पढ़ाई होगी।
- ओडा ग्राम पंचायत में पटवारी की शिकायत एक हितग्राही ने की। मुख्यमंत्री ने कहा, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
- मुख्यमंत्री ने एमबीबीएस में सिलेक्ट हुए शिवेंद्र को कहा , जब पैसा सिरा जाहि तब फिर आबे, एक लाख में काम नहीं होगा बाबू, 2 लाख दूंगा। डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना।
- मुख्यममंत्री ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के सबंध में जानकारी देते हुए बच्चों से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने शुद्ध अंग्रेजी भाषा में उत्तर देकर सभी को प्रसन्न किया।
- स्वामी आत्मानंद विद्यालय हिन्दी माध्यम में अध्ययनरत बच्ची कुमारी भारती साहू की शिकायत पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसका जवाब मंगा।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को दोषियो के विरुद्ध सख्त करवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को बिल्कुल भी कोई शुल्क नही देने कहा।
ग्राम – जगन्नाथपुर, विकासखण्ड – बालोद
- ग्राम जगन्नाथपुर के तीन साल की नन्ही मासूम वैष्णवी यादव मोर मयारू कका भूपेश बघेल के नाम से मेहंदी सजाकर आई। आखिर कका की गोद तक पहुंच ही गई नन्हीं फ्रेंड वैष्णवी हथेलियों पर सजाकर आई थी ‘मोर मयारू कका’ नाम की मेहंदी, सीएम बोले- मोर से बिकट मया करथस का नोनी।
- उम्र के आखिरी पड़ाव में भी मयारू बेटा को एक नज़र देखने की चाहत…! यह हैं ग्राम जगन्नाथपुर की 75 वर्षीया वृद्धा श्रीमती अंजनी देवी साहू, जो 90 के दशक में सरपंच भी रह चुकीं हैं। पूछे जाने पर कहा – दूसर मन बर ओ मुख्यमंत्री अऊ कका होही, मोर बर तो भूपेश बेटा हरे। ओकर ले मिले के मोर मन रहिस, फेर नई मिल पाहुं त एक बार देख तो लुहूं। मुख्यमंत्री को देखने व मिलने की उनकी प्रबल इच्छा के आगे उम्रदराजी भी आड़े नहीं आ रही।
- मुख्यमंत्री का जगन्नाथपुर आगमन पर पारंपरिक खुमरी पहनाकर किया स्वागत।
- मुख्यमंत्री ग्राम जगन्नाथपुर में श्री भागीराम साहू के घर भोजन करने पहुंचे। मुख्यमंत्री को परसा पान के दोना में परोसा गया। मुख्यमंत्री को अमारी पटवा भाजी, जिमी कांदा बड़ी, कोलियारी भाजी, करमता भाजी, लाल भाजी, चौलाई भाजी, गुलगुला भजिया, उड़द दाल बड़ा, खेक्सी की सब्जी, पूरी आईरसा, ठेठरी, खुरमी, चौसेला, टमाटर चटनी परोसा गया। स्वादिष्ट भोजन को खाते हुए उन्होंने कहा बने लागत हे, अउ दे तो ओ चटनी, मुख्यमंत्री ने दुबारा मांग कर पताल चटनी खाया। उन्होंने कहा सील – लोढ़ा में पिसे चटनी के मजा अबड़ आथे।
- मुख्यमंत्री ने ग्राम जगन्नाथपुर में शिव मन्दिर में पूजा कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने मन्दिर परिसर में पीपल का पौधा रोपा।
- श्री हुकुमचंद साहू ग्राम चारवाही ने कहा मोर कर अब घन पैसा सकला जाथे। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिले पैसे को बच्चों के नाम से बैंक में जमा कर दिया हूं।
- किसान् सुरेश कुमार साहू, हुकुम चंद साहू से कर्ज माफी एवं राजीव गाँधी किसान न्याय योजना से मिले राशि के उपयोग के सबंध मे जानकारी ली।
- हुकुम चंद साहू ने बताया 1 लाख 76 हजार ऋण माफ हुआ है। 25 हजार रुपये राजीव गांधी किसान न्याय योजना से हर क़िस्त में मिलता है। 700 एकड़ का सिंचाई रकबा है। कुलापा निर्माण की मांग की हुकुमचंद ने।
- योगेश्वरी सिन्हा ने बताया, एक लाख की ऋणमाफी हुई है। अभी धान खरीदी के बाद बहुत आर्थिक लाभ मिला, परिवार संबल हुआ। योगेश्वरी सिन्हा ग्राम गंगाटोला ने बताया 1 लाख ऋण माफ हुआ है। योगेश्वरी सिन्हा ने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना से मिले राशि का उपयोग बच्चों की पढ़ाई लिखाई तथा शौचालय निर्माण करने की जानकारी दी।
- कमलेश निषाद सिवनी ने बताया, पैरा ओलंपिक खेलने पाकिस्तान गया। टोकियो ओलंपिक में प्रतिनिधत्व करने सहयोग मांगा। मुख्यमंत्री ने कमलेश को टाटा ऐश खरीदने स्वेच्छानुदान से 4 लाख रुपए देने की घोषणा की। एक हाथ से दिव्यांग कमलेश ग्राम सिवनी को स्वेच्छानुदान से 4 लाख रुपये टाटा एस गाड़ी खरीदने के लिए देने की घोषणा।
- ग्राम घुमका के मिलन सिन्हा,आरजीकेएनवाई के तहत दो किश्त के रुप में 14,700 रूपये मिले। यहां बुनियादी प्रशिक्षण केन्द्र खुलवाया जाय। भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के लाभ संबंध में किसून साहू ने बताया 3 किश्त की राशि मिल गई है।
- नरेंद्र सिन्हा ग्राम बरही ने बताया गोबर बेचकर 2 लाख 85 हजार कमाया है। 14.25 क्विटल गोबर बेचा है बरही निवासी ग्रामीण नरेंद्र सिन्हा ने बताया गोधन न्याय योजना से अपने 14 सौ 25 क्विटंल गोबर बेचकर लाभ कमाया। मुख्यमंत्री ने गोठानों को स्वावलंबी बनाने की समझाइश दी। नरेन्द्र ने बताया, हमारा गौठान मल्टी एक्टिविटी में अव्वल है, बहुत से कार्य चल रहे हैं।
- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल झलमला स्थित गंगा मैया मंदिर पहंुचकर पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की।
- *बालोद*
- मुख्यमंत्री का बालोद में पैदल रोड शो, पटेल समाज ने गंगा मैया मंदिर में पगड़ी और गजमाला, गायत्री परिवार ने पीला वस्त्र और तिलक लगाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जिला साहू संघ द्वारा लड्डू से तौला गया। देवांगन समाज द्वारा फूलमाला भेंट की गई। गंगा मैया दुग्ध उत्पादक संघ ने दूध से तौलकर किया स्वागत।
- धीवर समाज, जय बंजरंग अखाड़ा ने मल्लखंभ से पुष्प वर्षा कर किया स्वागत। जैन समाज ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत।
- मुख्यमंत्री का राना बस स्टैण्ड व्यापारी संघ, मुस्लिम जमात, ट्रक एसोसिएशन ने किया स्वागत।
- स्वामी आत्मानंद स्कूल बालोद की छात्रा नरगिस के हुनर को मिले पंख, कक्षा 7वीं से सीधे 10वीं की परीक्षा देगी नरगिस। नरगिस अभी सिर्फ 12 साल की है, बोर्ड परीक्षा की अनुमति से अब वह सीधे कक्षा 10वीं परीक्षा देगी।
- हाई स्कूल नेवरीकला के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री ने हायर सेकण्डरी स्कूल की सौगात।
- छत्तीसगढ़ महतारी की वेष-भूषा में कोमल धीमर ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहजने और बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।
- बालोद रोड शो के दौरान कमलेश पान सेंटर के संचालक ने मुख्यमंत्री को आवाज देकर उनकी दुकान में बुलाया और बड़े प्रेम से मुख्यमंत्री को मीठे पान का बीड़ा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने प्यार से दी गई इस भेंट को सहर्ष स्वीकार किया।
- जय बजरंग अखाड़ा बालोद के मलखंब खिलाड़ियों ने रोड शो के दौरान मलखंब पर हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए मुख्यमंत्री को सैल्यूट किया। मुख्यमंत्री ने इन साहसी खिलाड़ियों का ’थम्स-अप’ के साथ उत्साह बढ़ाया।
- बालोद रोड शो में प्यारी बच्ची ने मुख्यमंत्री को गुलाब का फूल भेंट किए।
- हल्बा समाज के प्रतिनिधि ने कहा कि हमारे पास जमीन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 लाख रुपये भवन के लिए देंगे।
- निर्मलकर समाज के लोगों ने कहा कि भवन चाहिए। सरकारी नियुक्ति में धोबी पद पर रोजगार में नियुक्ति हमारे समाज से ही हो। मुख्यमंत्री ने परीक्षण करने की बात कही।
- समाज के भवन के लिए 20 लाख रुपये की घोषणा की। छगन देशमुख गन्ना उत्पादक संघ के पदाधिकारी ने कहा कि गन्ना का पैसा नहीं मिला। मुख्यमंत्री ने कहा, जल्दी करा देंगे। साथ ही यह भी कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना का लाभ गन्ना में भी दें। उन्होंने विस्तार से बताया कि गन्ना में भारत सरकार के समर्थन मूल्य से हमारा रेट तो ज्यादा है।
- ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा कि 50 प्रतिशत हम योगदान देंगे, बाकी आप दे दीजिये मुख्यमंत्री।
- चन्द्रकर समाज ने ज्योति कलश कक्ष के लिए 5 लाख रुपये देने के निर्देश दिए।
- पाटीदार समाज के लोगों ने 1 हेक्टेयर जमीन मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा, शासन के पास प्रस्ताव भेज दें।