Home छत्तीसगढ़ राज्य वीरता पुरस्कार 2023 के लिए 4 बच्चों का चयन

राज्य वीरता पुरस्कार 2023 के लिए 4 बच्चों का चयन

6

रायपुर

राज्य वीरता पुरस्कार 2023 के लिये छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा 4 वीर बालकों का चयन कर उनके नाम का प्रस्ताव राज्य शासन के पास भेजा गया है।

जिन चार बच्चों को राज्य वीरता पुरस्कार 2023 हेतु चयनित किया गया है उनमें  (1) प्रेमचन्द साहू उम्र 9 वर्ष पिता श्री सुखदेव साहू एवं (2) लोकेश साहू उम्र 13 वर्ष पिता श्री सुखनंदन साहू दोनों निवासी ग्राम रामपुर (चम्पारण) जिला रायपुर ने तालाब में डूबते हुए बालक पुष्पेन्द्र साहू की जान बचाई (3) अरनव सिंह उम्र 16 वर्ष पिता श्री सुरेश कुमार सिंह ग्राम उदयपुर , अम्बिकापुर जिला सरगुजा ने आगजनी होने की सूचना प्रशासन को दीऔर चौकीदार राहुल एवं सोते हुए 3 अन्य लोगों की जान बचाई (4) मूक बधिर दिव्यांग बालक ओम उपाध्याय उम्र 16 वर्ष पिता श्री नीरज उपाध्याय ,कोहका भिलाई जिला दुर्ग ने कुत्तों के झुंड से एक बच्चे की जान बचाई। चयनित होने वाले सभी बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद ने बधाई देते हुए बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी और कहा कि आगे भी इसी प्रकार से निडर होकर दूसरो की मदद करते रहें।