Home मध्यप्रदेश खेत तालाब बना कमाई करने का जरिया शासन की राशि का हो...

खेत तालाब बना कमाई करने का जरिया शासन की राशि का हो रहा है खुला दुरुपयोग

2

अनूपपुर
जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत फुलकोना का मामला सामने आया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार कि खेत तालाब स्वीकृत हुई है जिसकी लागत राशि लगभग चार लाख 86 हजार रुपए बताई जा रहा है । जहां पर 35 से 40 मीटर की लंबाई चौड़ाई होनी चाहिए पर देख कर ऐसा लगता है कि 20 से 25 मीटर की लंबाई चौड़ाई खेत तालाब बनाई गई है। और जमकर मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाकर अपने पूरे परिवार के नाम से खेत तालाब में शासन की राशि को खुला दुरुपयोग किया जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिसका  एक जॉब कार्ड नंबर है।

मनरेगा के तहत फर्जी हाजिरी लगाकर पंचायत से लाभ ले रहे हैं।पर पंचायत के जिम्मेदार द्वारा इस परिवार को भ्रष्टाचार करने के लिए पूरी छूट दे दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह जमीन विवादित बताई जा रहा है फिर भी पंचायत द्वारा यह कार्य को रोक नही गया इससे यह साबित होता है कि इनकी दबंगई के आगे पंचायत भी नसमस्तक है